Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज तीसरे टेस्ट मैच का चौथा दिन है। चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों का कहर जारी है। इंग्लैंड रन बनाने के लिए तरस रहा है। भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के आंगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों की रन बनाने में काफी मशक्कत कर रहे हैं। वहीं, सिराज ने इंग्लैंड के दो खिलाड़ियों को पवेलियन भी भेज दिया है।
पढ़ें :- Ind vs Eng: रोमांचक होने वाला है चौथा दिन, राहुल के शतक के बावजूद बढ़त लेने से चूका भारत
सबसे पहले मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को पहला झटका दिया। उन्होंने बेन डकेट को बुमराह के हाथों कैच कराया। वह सिर्फ 12 रन बना पाए। अब जैक क्राउली का साथ देने ओली पोप आए। इसके बाद इंग्लैंड को दूसरा झटका भी मोहम्मद सिराज ने दिया। उन्होंनो ओली पोप को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह सिर्फ चार रन बना पाए। अब क्राउली का साथ देने जो रूट आए हैं।
बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए, इसके जवाब में भारत भी पहली पारी में 387 रन ही बना सका। गिल की टीम बढ़त हासिल नहीं कर सकी। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए पहले मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की, जबकि भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों की जीत हासिल करके सीरीज 1-1 से बराबर की।
Read More at hindi.pardaphash.com