Baba Vishwanath’s Processional Idol To Be Specially Adorned On First Monday Of Shravan

वाराणसी: सावन (Sawan) माह का पहला सोमवार 14 जुलाई को पड़ रहा है। इस दिन श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा (Baba Vishwanath) की चल प्रतिमा का श्रृंगार होगा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रावण मास के हर सोमवार को विशेश्वर के अलग-अलग स्वरूप का श्रृंगार किया जाएगा। सावन के चारों सोमवार और पूर्णिमा पर विशेष श्रृंगार होगा।बाबा (Baba Vishwanath) हर सोमवार को अलग-अलग स्वरूपों में भक्तों को दर्शन देंगे। श्रद्धालु श्री महादेव के दरबार तक सरलता और सुगमता से पहुंच कर जलाभिषेक कर सकें ,इसके लिए योगी सरकार निरंतर व्यवस्था में सुधार कर रही है। साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम भी किए गए हैं।

सावन के पहले सोमवार को आज श्रद्धालुओं और कांवड़ियों का स्वागत रेड कार्पेट बिछाकर पुष्प वर्षा से होगा। शिव भक्त बाबा के अति प्रिय सावन के प्रथम सोमवार को जलाभिषेक के लिए जुटेंगे। साथ ही भक्त बाबा (Baba Vishwanath) की चल प्रतिमा के विशेष स्वरूप का दर्शन कर पाएंगे। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि श्रावण मास के पहले सोमवार को महादेव के चल प्रतिमा का श्रृंगार होगा। नीलकंठ के भक्त बाबा के इस विशेष स्वरूप का दर्शन कर पाएंगे।

सीसीटीवी से होगी निगरानी, जिग-जैग होगी बैरिकेडिंग,जर्मन हैंगर व ओआरएस की भी व्यवस्था

सड़क पर भीड़ को कम करते हुए धाम के अंदर बैरिकेड्स को जिग-जैग किया गया है। इसके अलावा जर्मन हैंगर, अतिरिक्त शेड बारिश, धूप व गर्मी से बचाव के लिए लगाया गया है। श्रद्धालुओं के लिए धाम में समय-समय पर ग्लूकोज, ओआरएस घोल आदि का वितरण किया जाएगा। पेयजल काउंटर और गुड़ की व्यवस्था भी रहेगी। भक्तों की सुविधा के लिए धाम में खोया पाया केंद्र बनाया गया है, जिसमें बहुभाषी कर्मी ड्यूटी देंगे।

चिकित्सक और एम्बुलेंस रहेगी तैनात

श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुल पांच स्थानों पर चिकित्सकों की टीम तैनात है। मंदिर में दो एंबुलेंस रहेगी। इनमें एक एंबुलेंस में एडवांस लाइफ सपोर्ट की सुविधा होगी, जो किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए तत्पर रहेगी।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से बाबा का सजीव प्रसारण

गर्भगृह के दर्शन पूजन का सजीव प्रसारण किया जायेगा। धाम में एलईडी टीवी लगाई गई है। इसके अलावा घाटों पर रेलवे स्टेशन, गोदौलिया चौराहा समेत 6 स्थानों पर एलईडी टीवी के माध्यम से सजीव प्रसारण के जरिए बाबा का दर्शन किया जा सकेगा। यूट्यूब से बाबा की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी, जिससे पूरे विश्व में बाबा के भक्त सावन में अपने आराध्य का दर्शन कर पाएंगे।

सुरक्षा का पुख्ता इंतज़ाम

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि प्रयागराज-वाराणसी मार्ग की एक लेन कांवड़ियों के लिए सुरक्षित रहेगी। 10 क्विक रिस्पांस टीम 24 घंटे तैनात रहेगी। सावन में कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए 200 सीसीटीवी कैमरे और आठ ड्रोन से निगरानी की जाएगी। पुलिस आयुक्त ने बताया कि 20 से अधिक मोटर साइकिल दस्ते सड़कों पर पेट्रोलिंग करेंगे। लगभग 1,500 पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे। इसके अलावा पुलिसकर्मी की ड्यूटी अन्य कई स्थानों पर लगाई गई है। सादे कपड़ों में भी पुलिस कर्मी भ्रमण करते रहेंगे।

Read More at www.newsganj.com