Bihar Crime: पटना में वकील की गोली मारकर हत्या, मौके से 3 खोखा बरामद

पटना में एक बार फिर हत्या की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है, जहां पटना सिटी इलाके में एक वकील जितेंद्र महतो को गोली मार दी गई. घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से फरार होग गए. बाद में इलाज के दौरान पीएमसीएच में उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जितेंद्र महतो पटना साहिब के ही रहने वाले थे.

घटनास्थल से 300 मीटर की दूरी पर है सुल्तानगंज थाना

बताया जाता है कि घटनास्थल से सुल्तानगंज थाना मात्र 300 मीटर की दूरी पर है. इसके बाद भी एक बाइक पर दो अपराधी सवार होकर आए. उनलोगों ने फायरिंग की और भाग गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि बहुत अच्छे इंसान थे. किसी से दुश्मनी नहीं थी. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. दिनदहाड़े हत्या हो रही है. पुलिस का खौफ अपराधियों में नहीं है. सबसे बड़ी बात यह है की सुल्तानगंज थाना चंद मीटर की दूरी पर है व इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए हैं. जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए और कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया, “एक व्यक्ति को गोली मारी गई है और अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई है. जानकारी के अनुसार मृतक वकालत का अभ्यास कर रहे थे और उनकी एक दुकान थी. पोस्टमार्टम से साफ होगा कि कितनी गोली लगी है.” पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है. किन लोगों ने घटना को अंजाम दिया, कारण क्या है? इसकी जांच की जा रही है.

बता दें बिहार का लॉ एंड ऑर्डर सवालों के घेरे में है. एक के बाद एक बड़ी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. हत्याओं का दौर जारी है. इस बीच एक और बड़ी वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है. बीते शनिवार को ही 50 वर्षीय बीजेपी नेता सुरेंद्र केवट की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. गोली लगने के बाद सुरेंद्र वहीं गिर गए. आनन-फानन में लोग सुरेन्द्र को गंभीर हालत में पटना एम्स ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

राजधानी पटना में ही हत्या की चार बड़ी वारदात

इससे पहले बीते एक 10 दिनों में राजधानी पटना में ही हत्या की चार बड़ी वारदातों के अपराधियों ने अंजाम दिया है, जिलों की बात तो छोड़ ही दीजिए. पूरे राज्य में ही आए ही हत्या, लूट और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही है. कभी भी किसी को मौत के घाट उतार दिया जा रहा है. इसे लेकर बिहार की कानून व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो गएं हैं. 

ये भी पढ़ें: Chirag Paswan Threat: चिराग पासवान को धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, मेराज अब खोलेगा राज

Read More at www.abplive.com