पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition in Bihar Assembly Tejashwi Yadav) ने रविवार को एक वीडियो पोस्ट कर चुनाव आयोग (Election Commission) पर बड़ा हमला बोला है। कहा कि चुनाव आयोग स्वयं सामने आने की बजाय सूत्रों के हवाले से खबर प्लांट करवा रहा है। ताकि इसकी आड़ में खेला कर सके। ये वही सूत्र हैं जो ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान इस्लामाबाद, लाहौर और कराची पर कब्जा कर चुके थे। इसलिए हम ऐसे सूत्र को मूत्र समझते है। मूत्र यानि ऐसा अपशिष्ट पदार्थ जो दुर्गंध फैलाता है। चुनाव आयोग (Election Commission) का 80 फीसदी का दावा जमीनी हकीकत से पूरी तरीके से विपरीत है।
पढ़ें :- टोपी लाल, नियत काली-सपा की सोच ‘तुष्टिकरण’ वाली…केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला
चुनाव आयोग स्वयं सामने आने की बजाय सूत्रों के हवाले से खबर प्लांट करवा रहा है ताकि इसकी आड़ में खेला कर सके। ये वही सूत्र है जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस्लामाबाद, लाहौर और कराची पर कब्जा कर चुके थे।
इसलिए हम ऐसे सूत्र को मूत्र समझते है। मूत्र यानि ऐसा अपशिष्ट पदार्थ जो दुर्गंध… pic.twitter.com/ACwApxQwVr
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 13, 2025
पढ़ें :- हमने पाकिस्तान के 9 ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें हम सफल रहे…ऑपरेशन सिंदूर पर बोले NSA अजित डोभाल
Read More at hindi.pardaphash.com