सलमान खान के जीजा की लापरवाही ने किया हाल बेहाल. अस्पताल में भर्ती हो कर करवानी पड़ी 2 बार सर्जरी

सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान के पति हैं आयुष शर्मा. हाल ही में उनकी सर्जरी हुई. ‘लवयात्री’ से डेब्यू करने वाले इस अभिनेता को अपनी बड़ी गलती का भुगतान करना पड़ रहा है. उन्होंने अपने बॉडी के सिग्नल्स को इग्नोर किए और इसके बाद गंभीर हालत में हॉस्पिटल पहुंचकर उन्हें दो सर्जरी करवानी पड़ी. क्या है पूरा मामला, आइए समझते हैं.

दर्द को हल्के में लिया, फिर हालत हुई गंभीर
आयुष शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की. इसमें उन्होंने बताया कि ‘रुसलान’ के सेट पर स्टंट करते हुए उनके पीठ पर दर्द शुरू हुआ. उन्होंने काफी समय तक इस दर्द को इग्नोर किया और यही उनकी सबसे बड़ी गलती थी.

आयुष ने कैप्शन में लिखा, ‘जिंदगी आपको धीरे चलने का बहाना दे ही देती है ताकि आप सुन सकें. पिछले कुछ सालों से पीठ में लगातार दर्द हो रहा था. ये दर्द रुसलान के एक्शन सीन करते समय शुरू हुआ था. ज्यादा कुछ ड्रामेटिक नहीं था इसलिए मैंने दर्द को इग्नोर किया और आगे बढ़ गया.’ डांस करना, स्टंट करना यहां तक कि हल्के–फुल्के स्ट्रेच करना भी आयुष के लिए मुश्किल बन गया.


सर्जरी के बाद रिकवरी की ओर बढ़ रहे हैं आयुष के कदम 
आयुष शर्मा का कहना है कि उन्होंने इस दर्द को बहुत हल्के में ले लिया था लेकिन बाद में उनकी हालत गंभीर हो गई. अभिनेता ने फैंस को अपडेट दिया है कि उनकी दोनों ही सर्जरी सक्सेसफुल रही. अब धीरे–धीरे रिकवरी की ओर उनके कदम बढ़ रहे हैं.अभिनेता ने इससे बड़ी सीख ली है कि बॉडी के सिग्नल्स को कभी नज़रअंदाज़ नहीं करेंगे.

इस मुश्किल दौर में भी एक्टर ने भी पॉजिटिव माइंडसेट रखा. उन्होंने बताया कि इस समय उन्हें अपने बच्चे और पत्नी के साथ काफी अच्छा वक्त बिताया वो जल्द ही काम पर लौटना चाहते हैं क्योंकि उनका कहना है कि उन्हें कैमरा के सामने रहना ही पसंद है. इन सभी चीजों से एक बात साफ होती है कि सिक्स पैक एब्स होना ही फिटनेस नहीं है. बॉडी के सिग्नल्स को कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए नहीं तो इसका बड़ा भुगतान भी करना पड़ सकता है.

Read More at www.abplive.com