IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड ने मिलकर बनाया इतिहास, 39 साल बाद टीम इंडिया के साथ हुआ ऐसा

भारतीय किकेट टीम के साथ सिर्फ तीसरी बार ऐसा हुआ है जब एक टेस्ट की पहली पारी के बाद किसी भी टीम के पास बढ़त न हो, यानी दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहे. लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में ऐसा ही हुआ, जब शुभमन गिल एंड टीम 387 रनों पर सिमट गई. इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली इंग्लैंड टीम ने भी 387 रन ही बनाए थे.

बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स पर खेले जा रहे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. पहले दिन 251 रन बने थे, दूसरे दिन जो रुट ने अपना शतक (104) पूरा किया लेकिन इसके तुरंत बाद जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हो गए. जैमी स्मिथ ने अंत में 51 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम का स्कोर 387 तक पहुंचाया.

भारत और इंग्लैंड का स्कोर बराबर

भारत की पहली पारी में केएल राहुल ने शतक (100) ठोका, करुण नायर (40), ऋषभ पंत (74), रवींद्र जडेजा (72) ने महत्वपूर्ण पारी खेली. आखिरी जोड़ी सिराज और वाशिंगटन सुंदर की थी, जो स्कोर बराबर करते ही टूट गई.

इतिहास में सिर्फ 9वीं बार ऐसा हुआ है जब किसी टेस्ट मैच की पहली पारी में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा है. आखिरी बार ऐसा लीड्स के मैदान पर साल 2015 में हुआ था, जिसे न्यूजीलैंड ने जीता था. ऐसे पिछले 8 मैचों में से 6 ड्रा पर समाप्त हुए हैं, उनमें से 2 मैच टीम इंडिया के भी हैं.

भारत के साथ तीसरी बार हुआ ऐसा

भारतीय क्रिकेट टीम के साथ तीसरी बार ऐसा हुआ है, जब पहली पारी में स्कोर बराबर रहा हो. इससे पहले खेले गए दोनों टेस्ट ड्रा पर ही समाप्त हुए हैं. भारत के साथ ऐसा आखिरी बार 1986 में हुआ था.

  • 1958 में- भारत बनाम वेस्टइंडीज, कानपुर, ड्रा
  • 1986 में- इंग्लैंड बनाम भारत, बर्मिंघम, ड्रा

पहली पारी में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहे मैचों की लिस्ट

  1. 1910 में- SA vs ENG, डरबन, ड्रा
  2. 1958 में- IND vs WI, कानपूर, , ड्रा
  3. 1973 में- PAK vs NZ, ऑकलैंड, ड्रा
  4. 1973 में- WI vs AUS, किंग्स्टन, ड्रा
  5. 1986 में- ENG vs IND, बर्मिंघम, ड्रा
  6. 1994 में- WI vs ENG, सेंट जॉन्स, ड्रा
  7. 2003 में- WI vs AUS, सेंट जॉन्स, वेस्टइंडीज ने जीता
  8. 2015 में- ENG vs NZ, लीड्स, न्यूजीलैंड ने जीता
  9. 2025 में- ENG vs IND, लॉर्ड्स

क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी टेस्ट की पहली पारी में दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा हो. भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की बात करें तो पहला टेस्ट इंग्लैंड और दूसरा टेस्ट भारत ने जीता था.

Read More at www.abplive.com