14 जुलाई से शुरू हो रहा नया सप्ताह कॉरपोरेट एक्शंस के लिहाज से काफी दमदार रहने वाला है। नए सप्ताह में 67 कंपनियों की ओर से घोषित डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट है। ज्यादातर कंपनियां बीत चुके वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड देने वाली हैं, वहीं कुछ मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड बांटने वाली हैं। इसके अलावा 4 कंपनियों के बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट भी रहेगी। इसके साथ ही एक शेयर, स्प्लिट होने वाला है और इसके लिए भी रिकॉर्ड डेट नए शुरू हो रहे हफ्ते में है।
रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड और बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे। साथ ही उनके पास मौजूद शेयर, स्प्लिट होने के लिए एलिजिबिल होंगे। आइए डालते हैं एक नजर 14-18 जुलाई के बीच के कॉरपोरेट एक्शंस पर…
इन 67 कंपनियों के डिविडेंड की पड़ेगी रिकॉर्ड डेट
बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट की डिटेल
Anuh Pharma अपने शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर देने वाली है। रिकॉर्ड डेट 15 जुलाई 2025 है। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है। अशोक लेलैंड के शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिलने वाला है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई 2025 है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 2 शेयरों पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर देगी। रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2025 है। इसी तरह IFGL Refractories Ltd के बोनस शेयर के लिए भी रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई है। यह हर 1 शेयर पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर देने वाली है। मदरसन सुमी के शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये और IFGL रीफैक्ट्रीज के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।
स्टॉक स्प्लिट की डिटेल
इंडो थाई सिक्योरिटीज का 10 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में टूटने वाला है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई 2025 है। शेयर की कीमत बीएसई पर अभी 1868.05 रुपये है।
Read More at hindi.moneycontrol.com