Shani Vakri 2025: मीन राशि में शनि होंगे वक्री, इन राशियों का लगाएंगे बेड़ा पार

ज्योतिष के अनुसार जब-जब शनि की चाल में बदलाव होता है इसका असर राशिचक्र की सभी राशियों पर भी पड़ता है. आज 13 जुलाई को शनि मीन राशि में वक्री हो चुके हैं. 30 साल बाद शनि मीन राशि में वक्री हुए है और 28 नवंबर 2025 तक इसी अवस्था में रहेंगे.

ज्योतिष के अनुसार जब-जब शनि की चाल में बदलाव होता है इसका असर राशिचक्र की सभी राशियों पर भी पड़ता है. आज 13 जुलाई को शनि मीन राशि में वक्री हो चुके हैं. 30 साल बाद शनि मीन राशि में वक्री हुए है और 28 नवंबर 2025 तक इसी अवस्था में रहेंगे.

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, वर्तमान में शनि मीन राशि में गोचर कर रहे हैं और इसी राशि में अब वक्री भी हो गए हैं. मीन जोकि गुरु की राशि मानी जाती है. ऐसे में शनि वक्री का समय कुछ राशियों के लिए नकारात्मक तो कुछ के लिए लाभकारी भी साबित होगा.

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, वर्तमान में शनि मीन राशि में गोचर कर रहे हैं और इसी राशि में अब वक्री भी हो गए हैं. मीन जोकि गुरु की राशि मानी जाती है. ऐसे में शनि वक्री का समय कुछ राशियों के लिए नकारात्मक तो कुछ के लिए लाभकारी भी साबित होगा.

शनि आज सुबह 7 बजकर 24 मिनट पर मीन राशि में वक्री हो चुके हैं. वक्री शनि मीन समेत कई राशियों को लाभ पहुंचाएंगे. आइये जानते हैं उन राशियों के बारे में जिन्हें पूरे 138 दिनों तक मिलेगा शनि वक्री का शुभ फल. बता दें कि वक्री ग्रह जिस भाव में होता है उससे एक भाव पहले का फल देता है.

शनि आज सुबह 7 बजकर 24 मिनट पर मीन राशि में वक्री हो चुके हैं. वक्री शनि मीन समेत कई राशियों को लाभ पहुंचाएंगे. आइये जानते हैं उन राशियों के बारे में जिन्हें पूरे 138 दिनों तक मिलेगा शनि वक्री का शुभ फल. बता दें कि वक्री ग्रह जिस भाव में होता है उससे एक भाव पहले का फल देता है.

वृश्चिक राशि: शनि वक्री होकर आपकी राशि मे धन राजयोग बनाएंगे. क्योंकि शनि आपकी राशि की कुंडली के पंचम भाव में वक्री हुए हैं. शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव और सप्तम दृष्टि एकादश भाव और दशम दृष्टि धन भाव में पड़ रही है, जिस कारण वृश्चिक राशि वालों को इस दौरान अचानक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं.

वृश्चिक राशि: शनि वक्री होकर आपकी राशि मे धन राजयोग बनाएंगे. क्योंकि शनि आपकी राशि की कुंडली के पंचम भाव में वक्री हुए हैं. शनि की तीसरी दृष्टि सप्तम भाव और सप्तम दृष्टि एकादश भाव और दशम दृष्टि धन भाव में पड़ रही है, जिस कारण वृश्चिक राशि वालों को इस दौरान अचानक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं.

मकर राशि: शनि आपकी राशि के तीसरे भाव में विराजमान होकर वक्री के बाद दूसरे भाव का फल देंगे. इससे आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा और कार्यों की सराहना भी की जाएगा. इस समय कहीं से रुके हुए धन की प्राप्ति भी हो सकती है.

मकर राशि: शनि आपकी राशि के तीसरे भाव में विराजमान होकर वक्री के बाद दूसरे भाव का फल देंगे. इससे आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा और कार्यों की सराहना भी की जाएगा. इस समय कहीं से रुके हुए धन की प्राप्ति भी हो सकती है.

मीन राशि: शनि वक्री का लाभ मीन राशि वाले जातकों को भी मिलेगा. शनि आपकी राशि में ही वक्री हो रहे हैं. ऐसे में शनि आपकी राशि के लग्न भाव में रहेंगे. ऐसे में शनि वक्री होने के बाद आपको द्वादश भाव का शुभ फल देंगे. साथ ही आपकी राशि में साढ़ेसाती का दूसरा चरण भी चल रहा है. लेकिन वक्री होने के बाद शनि साढ़ेसाती के कष्टों में कमी आएगी.

मीन राशि: शनि वक्री का लाभ मीन राशि वाले जातकों को भी मिलेगा. शनि आपकी राशि में ही वक्री हो रहे हैं. ऐसे में शनि आपकी राशि के लग्न भाव में रहेंगे. ऐसे में शनि वक्री होने के बाद आपको द्वादश भाव का शुभ फल देंगे. साथ ही आपकी राशि में साढ़ेसाती का दूसरा चरण भी चल रहा है. लेकिन वक्री होने के बाद शनि साढ़ेसाती के कष्टों में कमी आएगी.

Published at : 13 Jul 2025 09:11 AM (IST)

ग्रह गोचर फोटो गैलरी

ग्रह गोचर वेब स्टोरीज

Read More at www.abplive.com