राष्ट्रपति ने 4 राज्यसभा सांसद किए मनोनीत, सूची में हर्षवर्धन श्रृंगला का भी नाम

Rajya Sabha Members Nominated: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्यों को मनोनीत कर दिया है। इनमें मशहूर सरकारी वकील उज्ज्वल देवराव निकम, केरल के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षाविद् सी. सदानंदन मस्ते, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और मशहूर इतिहासकार एवं शिक्षाविद् मीनाक्षी जैन शामिल हैं। राष्ट्रपति मुर्मू ने संविधान के तहत अनुच्छेद 80(1)(A) के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करके चारों लोगों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से चारों लोगों को बतौर राज्यसभा सांसद मनोनीत करने संबंधी नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। बता दें कि चारों मनोनीत सदस्य 6 साल तक राज्यसभा के सांसद रहेंगे और सांसद होने के नाते मिले अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे।

खबर अपडेट की जा रही है…

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com