रूस ने यूक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, ईरान के शाहेद ड्रोन और घातक मिसाइलों से मचा डाली तबाही

Russia-Ukraine War:  यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने बताया कि रूस ने शुक्रवार रात यूक्रेन पर 597 ड्रोन और 26 मिसाइलें दागीं. उन्होंने कहा कि यह हाल के दिनों में रूस का सबसे बड़ा हमला है. ज़ेलेंस्की के मुताबिक, इन ड्रोन में से ज्यादातर ‘शाहेद’ ड्रोन थे, जो ईरान में बनाए जाते हैं. उन्होंने दुनिया से अपील की कि रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाए जाएं, ताकि ऐसे हमले रोके जा सकें.

यूक्रेनी वायुसेना ने बताया कि उन्होंने 319 ड्रोन और 25 मिसाइलें मार गिराईं. लेकिन करीब 20 ड्रोन और एक मिसाइल पांच जगहों पर गिरी, जिससे नुकसान हुआ. हालांकि वायुसेना ने यह नहीं बताया कि ये पांच जगहें कौन-सी थीं.

सिर्फ संकेत नहीं, अब ठोस कदम उठाने होंगे- ज़ेलेंस्की
ज़ेलेंस्की ने पश्चिमी देशों से अपील की कि वे अब सिर्फ चेतावनी न दें, बल्कि रूस को रोकने के लिए तुरंत और ठोस फैसले लें. उन्होंने कहा कि रूस की इस तरह की हवाई हमलों की रफ्तार को रोकना संभव है, अगर समय रहते कड़े प्रतिबंध लगाए जाएं.

ड्रोन बनाने और तेल से मुनाफा कमाने वालों को मिले सजा
ज़ेलेंस्की ने खासतौर पर मांग की कि उन देशों या लोगों को सजा दी जाए, जो रूस को ड्रोन बनाने में मदद कर रहे हैं या उसकी तेल बिक्री से मुनाफा कमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेल निर्यात रूस की अर्थव्यवस्था का बड़ा सहारा बना हुआ है और यही उसकी जंग को आगे बढ़ा रहा है.

रूस-यूक्रेन में शांति की उम्मीदों को झटका, ट्रंप ने बदला रुख

रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता अब निराशाजनक मोड़ पर पहुंचती दिख रही है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हमलों की तीखी आलोचना की है. यह रुख उनके पहले के नरम रवैये से बिल्कुल अलग नजर आ रहा है. शुक्रवार को ट्रंप ने नाटो के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम की बैटरियां भेजी जाएंगी. ये उन्नत तकनीकें यूक्रेन को रूसी मिसाइल हमलों से बचाने में मदद करेंगी.

Read More at www.abplive.com