Sawan 2025: सावन में कौन से रंग के कपड़े पहनें और किन रंगों से करें परहेज, जानें

सावन हिंदू धर्म का पवित्र महीना होने के साथ ही भगवान शिव का पसंदीदा माह भी है. इस पूरे महीने भगवान शिव की पूजा आराधना की जाती है. भक्त व्रत रखकर शिवलिंग पूजन करते हैं. कावड़ यात्रा की शुरुआत भी सावन में ही होती है. मान्यता है कि इस पावन काल में शिवजी की पूजा करने से शिवजी की शीघ्र कृपा प्राप्त होती है और मनोकामना पूरी होती है.

बता दें कि इस साल सावन महीना 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक चलेगा. धार्मिक दृष्टिकोण से यह महीना पूजा-पाठ और व्रत आदि के लिए बेहद शुभ माना जाता है. लेकिन इस दौरान आपको रंगों का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि पूजा-पाठ के लिए कुछ रंग शुभ माने जाते हैं तो वहीं कुछ रंगों से परहेज करना चाहिए. भगवान शिव को भी कुछ रंग बेहद पसंद होते हैं तो वहीं कुछ रंगों से शिवजी नाराज भी हो जाते हैं. इसलिए यह जान लीजिए कि सावन महीने में किन रंगों के कपड़े पहनकर भगवान शिव की पूजा करना लाभकारी रहेगा और किन रंगों से आपको परहेज करने की जरूरत है.

इन तीन रंगों से करें परहेज (Avoid Wear These Colours of clothes During Shiv Puja)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रंगों का हमारे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है. इसलिए सावन महीने में शिवजी की पूजा करते समय रंगों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. ऐसे तीन रंग होते हैं, जिन्हें सावन में पहनने से परहेज करना चाहिए, क्योंकि धार्मिक लिहाज से इन रंगों को शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए इस दौरान इन रंगों को पहनना शास्त्रों में भी निषेध बताया गया है. आइए जानते हैं वो कौन से तीन रंग हैं, जिसे सावन महीने में आपको पहनने से बचना चाहिए.

काले, भूरे और खाकी रंग के कपड़े सावन में नहीं पहनना चाहिए. केवल सावन नहीं बल्कि ये रंग किसी भी धार्मिक उत्सव के दौरान पहनने से परहेज करना चाहिए. इन रंगों को नकारात्मकता और अशुभता का संकेत माना जाता है. इसलिए सावन में आपको विशेषकर इन रंगों के कपड़े पहनकर पूजा करने से बचना चाहिए, वरना इससे पूजा का फल नहीं मिलेगा.

सावन में इन रंगों के कपड़े पहनना शुभ (Auspicious Colors)

सावन का महीना हरियाली और प्रकृति से जुड़ा हुआ है, जोकि जीवन से सुख-समृद्धि, ताजगी और खुशहाली लेकर आता है. इस दौरान शुभ और सकारात्मक रंग के कपड़े पहनने से मन में नई ऊर्जा और प्रसन्नता का संचार होता है. इस माह में सफेद रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. यह रंग शिवजी का प्रिय रंग है. साथ ही सफेद रंग शांति, सादगी और शुद्धता का भी प्रतीक है. इसके अलावा सावन में आप हरे और पीले रंग के कपड़े भी पहन सकते हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com