बाजार गिरावट पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, इंडस टावर्स, इंटरग्लोब एविएशन, EID पैरी में कराई ट्रेडिंग – balkrishna industries indus towers interglobe aviation eid parry stocks before the market closed on decline week investors will be benefited

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार का एफएंडओ हीटमैप बेयरिश नजर आया। सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। एफएंडओ सेट अप की बात करें तो आज ग्लेनमार्क फार्मा, एचयूएल, पिरामल एंटरप्राइजेज, डाबर और एल्केम लैब के शेयर में लॉन्ग बिल्ड अप देखने को मिला। वहीं आरबीएल बैंक, केपीआईटी टेक्नोलॉजी, एनएचपीसी, वेदांता और बॉश में शॉर्ट कवरिंग नजर आई। जबकि इरेडा, बीएसई, टीसीएस, अंबर एंटरप्राइजेज और सीडीएसएल में शॉर्ट बिल्ड अप देखने को मिला। जबकि केयंस टेक्नोलॉजी, चंबल फर्टिलाइजर्स, पीबी फिनटेक, एसआरएफ और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने को मिली। वहीं बाजार बंद होने से पहले शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए दिग्गज एक्सपर्ट्स ने बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, इंडस टावर्स, इंटरग्लोब एविएशन, ईआईडी पैरी के शेयर में दांव लगाने की राय दी। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Balkrishna Industries

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि Balkrishna Industries के स्टॉक में जुलाई की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 2700 के स्ट्राइक वाली कॉल 37.40 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 55 रुपये तक के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 24 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Arihant Capital की कविता जैन ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से Indus Towers के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 410 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 402 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 405 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

Trader & Market Expert के अमित सेठ का चार्ट का चमत्कार शेयरः Interglobe Aviation

Trader & Market Expert के अमित सेठ ने चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में Interglobe Aviation पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 5915 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 5850 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक 6020 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

AUM Capital के राजेश अग्रवाल का मिडकैप फंडा स्टॉकः EID Parry

AUM Capital के राजेश अग्रवाल ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज EID Parry के स्टॉक में 1152 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Read More at hindi.moneycontrol.com