दिल्ली: मंत्री कपिल मिश्रा का बड़ा दावा, ‘शाहदरा में शरारती तत्वों ने कांवड़ यात्रा में बिखेरे कांच के टुकड़े’

सावन महीने में दिल्ली से लेकर देश के अन्य हिस्सों में पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं. इस बीच दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने दावा किया है कि शाहदरा में कुछ शरारती तत्वों में कंवर यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े लगभग एक किलोमीटर तक के रूट पर बिखेर दिए. उन्होंने ये भी भरोसा दिलाया है कि कांवड़ यात्रा में कोई भी दिक्कत नहीं होने देंगे.

बीजेपी नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ”दिल्ली के शाहदरा में कुछ शरारती तत्वों ने लगभग एक किलोमीटर तक कांवड़ा यात्रा के मार्ग पर कांच के टुकड़े बिखेर दिए. PWD और नगर निगम के कर्मचारी मार्ग साफ कर रहे हैं.” 

CM रेखा गुप्ता ने घटना पर संज्ञान लिया- कपिल मिश्रा

उन्होंने आगे कहा, ”स्थानीय विधायक संजय गोयल वहां मौजूद हैं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने स्वयं घटना का संज्ञान लिया है. पीडब्ल्यूडी की ओर से शरारती तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी. कांवड़ यात्रा में कोई भी व्यवधान नहीं होने देंगे.” 

कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली सरकार ने दिए निर्देश

दिल्ली में बीजेपी की सरकार का दावा है कि कांवड़ यात्रा को बेहतर और व्यवस्थित बनाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. इस संबंध में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं ताकि शिवभक्तों की सेवा में कोई कमी न रहे. सीएम ने श्रद्धालुओं सुविधा का खास ख्याल रखने को कहा है ताकि उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत न हो.

सीएम रेखा गुप्ता ने की हाई लेवल समीक्षा बैठक

सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली सचिवालय में कांवड़ यात्रा को लेकर हाई लेवल समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए. बता दें कि सावन का महीने शुक्रवार (11 जुलाई) से शुरू हो गया है और कांवड़ यात्रा को लेकर शिवभक्तों में उत्साह देखा जा रहा है.

Read More at www.abplive.com