RCB: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए बोर्ड ने 16 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए आईपीएल 2025 की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के चार खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है, जबकि टीम की कमान लखनऊ सुपर जायंट्स के इन फॉर्म बल्लेबाज को सौंपी गई है। इस पांच टी20 मैच की श्रृंखला के लिए 16 सदस्यीय दल में कई ऐसे खिलाड़ियों को बाहर किया गया है जो काफी लंबे समय से टी20 दल का हिस्सा रहे थे।
RCB के 4 खिलाड़ियों को मिली जगह
वेस्टइंडीज के विरुद्ध 20 जुलाई से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने 16 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज के लिए जॉर्ज बेली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के 4 खिलाड़ियों को दल में शामिल किया है, जिसमें मुख्य तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, विस्फोटक फिनिशर टिम डेविड शामिल हैं जो आईपीएल 2025 में आरसीबी (RCB) का हिस्सा रहे थे।
वहीं, तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और सीन एबॉट को भी 16 सदस्यीय स्क्वाड में जगह मिली है, जो पहले आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं। कैमरून 2024 में आरसीबी (RCB) का हिस्सा रहे थे, लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया था। वहीं, सीन एबॉल 2015 में आरसीबी (RCB) का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
मिचेल मार्श को मिली कमान
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मिचेल मार्श को कप्तान नियुक्त किया है। मार्श का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में बल्ले से काफी धमाकेदार रहा था। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व करते हुए 13 पारियों में 627 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतकीय पारियां शामिल थीं।
हालांकि, मार्श ने उस समय चोट के चलते गेंदबाजी में हाथ नहीं आजमाया था, लेकिन उम्मीद है कि वह इस श्रृंखला में बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अपनी टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।
ये खिलाड़ी लौटे वापस
टी20 सीरीज में जहां मिचेल मार्श कप्तानी की भूमिका में नजर आएंगे, तो पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और ट्रेविस हेड जैसे धुरंधर खिलाड़ी वापस स्वदेश लौट चुके हैं। दरअसल, यह तीनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैच की टेस्ट श्रृंखला का हिस्सा थे, लेकिन वह टी20 फॉर्मेट में टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर नहीं आएंगे।
वहीं, कूपर कोनोली और जेक फ्रेजर-मैकगर्क जैसे विस्फोटक खिलाड़ियों को कंगारू बोर्ड ने दल में शामिल किया है। जबकि जेक फ्रेजर-मैकगर्क के फॉर्म पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं क्योंकि इस तूफानी बल्लेबाज का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बिल्कुल साधारण रहा था।
ऑस्ट्रेलिया टी20आई टीम बनाम वेस्टइंडीज
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, जोश इंगलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा।
WI vs AUS T20 शेड्यूल 2025
मैच संख्या | दिनांक (2025) | स्थान |
भारतीय समयानुसार (IST) |
पहला टी20 | 20 जुलाई | किंग्स्टन, सबीना पार्क | शाम 5:00 बजे |
दूसरा टी20 | 22 जुलाई | किंग्स्टन, सबीना पार्क | शाम 5:00 बजे |
तीसरा टी20 | 25 जुलाई | बासेटर्रे, वार्नर पार्क | शाम 4:00 बजे |
चौथा टी20 | 26 जुलाई | बासेटर्रे, वार्नर पार्क | शाम 4:00 बजे |
पांचवां टी20 | 28 जुलाई | बासेटर्रे, वार्नर पार्क | शाम 4:00 बजे |
आगामी टी20 टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, KKR से 2 तो PBKS-DC के 2 खिलाड़ियों को मौका
Read More at hindi.cricketaddictor.com