OnePlus Smartphones Available With Havey Discount, Customers May Get Free OnePlus Buds 3

ई-कॉमर्स कंपनी Amazon की Prime Day सेल शनिवार (12) जुलाई से शुरू हो गई है। यह सेल केवल एमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन रखने वाले कस्टमर्स के लिए है। एमेजॉन की यह सेल 14 जुलाई तक चलेगी। इसमें बहुत सी प्रोडक्ट कैटेगरीज में डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। इसके अलावा कस्टमर्स के लिए बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी हैं। इससे सेल से भी कम प्राइस में प्रोडक्ट को खरीदा जा सकेगा। 

एमेजॉन की सेल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और ICICI Bank के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट है। इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI विकल्प भी मिल सकता है। इस सेल में कूपन कोड से भी कस्टमर्स के लिए सेल के प्राइस से कम में प्रोडक्ट उपलब्ध हो सकता है। एमेजॉन की सेल में OnePlus के स्मार्टफोन्स को भी कम प्राइस में खरीदा जा सकता है। इनमें इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया OnePlus Nord CE 5 भी शामिल है। इस स्मार्टफोन की एमेजॉन की प्राइम डे सेल के शुरुआती दिन से ही बिक्री शुरू हुई है। Nord CE 5 के 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 24,999 रुपये का है। इस सेल में यह स्मार्टफोन 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस प्राइस में बैंक और अन्य ऑफर्स शामिल हैं। इसमें OnePlus 13R को 44,999 रुपये के लिस्टेड प्राइस के बजाय 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। कस्टमर्स को इस स्मार्टफोन के साथ OnePlus Buds 3 मुफ्त मिल सकता है। 

एमेजॉन की प्राइम डे सेल में OnePlus के स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील्सः 

Product MRP Effective Sale Price Amazon Link
OnePlus 13 Rs. 72,999 Rs. 59,999 Buy Now
OnePlus 13s Rs. 57,999 Rs. 49,999 Buy Now
OnePlus 13R Rs. 44,999 Rs. 39,999 Buy Now
OnePlus Nord 5 Rs. 34,999 Rs. 29,999 Buy Now
OnePlus Nord CE5 Rs. 24,999 Rs. 22,999 Buy Now
OnePlus Nord CE4 Lite Rs. 20,999 Rs. 15,999 Buy Now

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Discount, OnePlus, Sale, Market, Amazon Prime Day Sale, Offers, OnePlus Nord CE 5, Battery, OnePlus 13R, Exchange, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com