फिल्म ‘रामायण’ में  सिर्फ 15 मिनट के लिए दिखेंगे सनी देओल , जानिए कब आएगी फिल्म

Film Ramanyan :नितीश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’  लगा लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ। इसके बाद  फिल्म में सनी देओल के किरदार  को लेकर दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है।  सनी देओल को हनुमान के रोल में देखने के लिए   आडियन्स  बेताब है। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार  फिल्म में  सनी देओल का रोल सिर्फ 20 से   30 मिनट के लिए होगा। वो भी  बहुत शानदार होगा ।

पढ़ें :- ‘धड़क 2’ को लेकर करण जौहर ने किया  बड़ा खुलासा ,   कहा सेंसर बोर्ड ने फिल्म के विषय में …….

फिल्म  के पहले पार्ट में सनी का रोल छोटा

इस फिल्म में  सनी देओल  हनुमान के रोल  में होंगे । इनका रोल सिर्फ 30 मिनट का  होगा। इसके साथ  ही फिल्म दिवाली 2026 मे रिलीज होगी। इस पार्ट का क्लाइमैक्स वहीं खत्म होगा जहां हनुमान भगवान राम और लक्ष्मण से मिलते हैं और देवी सीता को रावण से बचाने का वादा करते हैं।

पार्ट 2 में सनी का होगा शानदार रोल

रामायण पार्ट 2  में हनुमान का किरदार काफी अहम हो जाएगा, क्योंकि इस पार्ट में भगवान राम और रावण के बीच की जंग मुख्य कहानी होगी। दूसरा भाग दिवाली 2027 के आसपास रिलीज किया जाएगा।

पढ़ें :- संजय दत्त की फिल्म सिनेमाघरों में मचाएगी धमाल , KD-The Devil का टीजर हुआ रिलीज़

फिल्म की खास

अभी कुछ दिन पहले टीजर रिलीज हुआ था  जिसे  लोग काफी पसंद किए थे । फिल्म का म्यूजिक दो दिग्गजों,ए.आर. रहमान और हॉलीवुड के हैंस जिमर ने मिलकर तैयार किया है। यह फिल्म 5,000 साल पुराने दौर पर आधारित है और रामायण की कहानी के जरिए अच्छाई और बुराई  में अंतर को  दिखाएगी।

Read More at hindi.pardaphash.com