आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर चौथे शनिवार फिर से पलटी मारी है. फिल्म की कमाई में आज लंबी उछाल देखने को मिली है. फिल्म पहले ही साल 2025 में रिलीज हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में छावा, हाउसफुल 5, रेड 2 के बाद चौथे नंबर पर आ चुकी है.
हालांकि, अब ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’, ‘सुपरमैन’ और ‘मेट्रो इन दिनों’ जैसी फिल्मों के होने के बावजूद आमिर खान की फिल्म ने आज जैसी कमाई की है उसे देखकर लग रहा है कि आमिर खान की रिकॉर्ड्स की भूख अभी तक खत्म नहीं हुई है. तो बिना रुके पहले जान लेते हैं कि फिल्म ने कितनी कमाई की है.
‘सितारे जमीन पर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैक्निल्क के मुताबिक, फिल्म ने 22 दिनों में 155.25 करोड़ रुपये कमाए थे. हालांकि, 22वें दिन फिल्म की कमाई सबसे कम रही और ये सिर्फ 90 लाख रुपये पर जाकर रुक गई. लेकिन आज 23वें दिन फिल्म की कमाई 7:35 बजे तक 1.61 करोड़ रुपये हो चुकी है. फिल्म का टोटल कलेक्शन बढ़कर 156.86 करोड़ रुपये हो चुका है. ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
‘सितारे जमीन पर’ ने वर्ल्डवाइड पछाड़ा ‘रेड 2’ को
आमिर खान की फिल्म इंडिया में कलेक्शन के मामले में अजय देवगन और रितेश देशमुख की ‘रेड 2’ (173.05 करोड़) से करीब 17 करोड़ पीछे है. लेकिन वर्ल्डवाइड ये फिल्म ‘रेड 2’ के 237 करोड़ रुपये के कलेक्शन को पीछे कर चुकी है.
सैक्निल्क के मुताबिक, ‘सितारे जमीन पर’ ने 22 दिनों में 239.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. इसी के साथ फिल्म ‘छावा’ के 807.88 करोड़ रुपये और ‘हाउसफुल 5’ के 288.58 करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बाद इस साल दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी बॉलीवुड फिल्म बन गई है.
‘सितारे जमीन पर’ के बारे में
आर एस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के जरिए आमिर खान ने ‘सबका अपना अपना नॉर्मल’ वाला सोशल मैसेज देने की शानदार कोशिश की है और वो इसमें सफल भी रहे हैं. फिल्म में उनके साथ बृजेंद्र काला, जेनेलिया देशमुख और 10 सितारे भी हैं. फिल्म को 90 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है और ये फिल्म अपने बजट के ढाई गुना से ज्यादा कमा चुकी है.
Read More at www.abplive.com