SRH: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल 2025 कुछ खास नहीं बीता। टीम को शानदार शुरुआत के बाद हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते टीम प्ले-ऑफ के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी। अब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपनी टीम का कप्तान बदल दिया है। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल को छोड़कर अब टीम ने पाकिस्तान सुपर लीग खेलने वाले बल्लेबाज को टीम की कमान सौंप दी है।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में खेलने लायक है ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर की पॉलिटिक्स के चलते नहीं मिल रहा मौका
SRH के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने बदला टीम का कप्तान

साल भर विश्व के अलग-अलग कोने में कई क्रिकेट लीग्स खेली जाती हैं। अब 5 अगस्त से द हंड्रेड लीग की शुरुआत होनी है। जहां पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम के कप्तान को बदल दिया है। दरअसल, द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने हैरी ब्रूक को अपनी टीम की कप्तान बना दिया था। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स सन ग्रुप की टीम है, जोकि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक हैं।
अब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की सिस्टर फ्रैंचाइजी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बाद जीएमआर ग्रुप की स्वामित्व वाली साउथ ब्रेव ने भी अपने कप्तान को बदल दिया है। दरअसल, साउथ ब्रेव के 49 प्रतिशत शेयर इसी साल जीएमआर ग्रुप ने खरीदे है। जिसके बाद अब टीम का कप्तान जेम्स विंस को बनाया गया है। वो द हंड्रेड लीग का हिस्सा हैं। जेम्स विंस पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेलते हैं।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के साथ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, रोहित-गिल नहीं ऋतुराज की कप्तानी में इन 16 खिलाड़ियों को मौका
कैसा रहा है James Vince का करियर
जेम्स विंस इंग्लिश टीम के धाकड़ खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 13 टेस्ट, वनडे में 25 और टी-20 में 17 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 548 रन, वनडे में 616 और टी-20 में 463 रन बनाए हैं। द हंड्रेड में उन्होंने 36 मैचों में 980 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 8 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं। खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला है।
साउथ ब्रेव की टीम-
जोफ्रा आर्चर, माइकल ब्रेसवेल, जेम्स विंस, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, फाफ डु प्लेसिस, ल्यूस डू प्लोय, लॉरी इवांस, रीस टॉपले, क्रेग ओवरटन, फिन एलन, जॉर्डन थॉम्पसन, डैनी ब्रिग्स, जेम्स कोल्स।
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे के बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन 18 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका
Read More at hindi.cricketaddictor.com