लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यशाला ‘भारत में पशु नस्लों के विकास’ का शुभारम्भ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में अन्नदाता किसानों की खुशहाली के लिए जो कदम बढ़ाए गए हैं, वह अत्यंत महत्वपूर्ण एवं सराहनीय हैं। आज उसी का परिणाम है कि डबल इंजन सरकार की ऊर्जा का लाभ उत्तर प्रदेश ले रहा है।
पढ़ें :- रसड़ा में बंद चीनी मिल फिर से होगी चालू, विधायक उमाशंकर सिंह बोले-ये बलिया के आर्थिक विकास में सिद्ध होगी मील का पत्थर
उन्होंने आगे कहा, इस क्रम में आज भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह जी के साथ लखनऊ में आयोजित ‘भारत में पशु नस्लों का विकास’ विषयक कार्यशाला के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। कार्यशाला में उपस्थित समस्त पशुपालकों, मत्स्य पालकों, अन्नदाता किसानों एवं अन्य हित धारकों का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन।
इसके साथ ही कहा, अन्नदाता किसानों की खुशहाली और समृद्धि के बगैर देश में खुशहाली और समृद्धि नहीं आ सकती है। भारत सरकार का धन्यवाद, जिसने उत्तर प्रदेश में मिल्क प्रोड्यूसर को प्रोत्साहित करने के लिए एक बड़े अभियान को आगे बढ़ाया है। वर्तमान में 14 लाख से अधिक गोवंश सरकार की गौशालाओं में या फिर सरकार द्वारा सहायता प्राप्त पशुपालकों के बीच में उनकी देखभाल की जा रही है।
पढ़ें :- टोपी लाल, नियत काली-सपा की सोच ‘तुष्टिकरण’ वाली…केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर बड़ा हमला
Read More at hindi.pardaphash.com