14 साल के वैभव सूर्यवंशी का टेस्ट में नहीं चला बल्ला, पहले जड़े 3 चौके और फिर तुरंत आउट

वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड अंडर 19 के खिलाफ पहले टेस्ट में फ्लॉप हो गए हैं. वैभव ने हाल ही में इंग्लैंड के ही खिलाफ वनडे में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने अंडर-19 इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ दिया था. लेकिन क्रिकेट के सबसे मुश्किल फॉर्मेट में उनका बल्ला नहीं चल पाया. वैभव ने पारी की शानदार शुरुआत की. वैभव ने पहले ही ओवर में तीन चौके जड़े. लेकिन इसके बाद वो आउट हो गए.

टेस्ट में फ्लॉप वैभव

भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान ने आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. वैभव, कप्तान के साथ ओपनिंग करने आए. वैभव ने पहले ही गेंद पर शानदार चौका लगाया. इसके बाद इसी ओवर में वैभव ने दो और चौके लगाए. लेकिन वैभव की ये पारी ज्यादा देर तक नहीं चली. वैभव ने 13 गेंद में सिर्फ 14 रन बनाए.

टेस्ट मैच में जहां, बल्लेबाज अपना समय-समय लेकर, काफी धैर्य के साथ लंबे समय के लिए बल्लेबाजी करते हैं. वहीं वैभव टेस्ट मैच में भी वनडे और टी20 वाले अंदाज में ही दिखे. वैभव को अपनी इस आक्रामक शैली का खामियाजा उठाना पड़ा. वैभव चौथे ओवर में एलेक्स ग्रीन की गेंद पर अपर कट खेलने गए. लेकिन वो डीप थर्ड मैन पर कैच आउट हो गए.

वैभव ने वनडे में मचाया था कोहराम

वैभव का बल्ला भले ही टेस्ट में नहीं चला. लेकिन वनडे में वैभव ने धमाल मचा दिया था. वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों में 355 रन जड़ दिए थे. वैभव ने इस सीरीज में 30 चौके और 29 छक्के लगाए थे. वैभव ने इस सीरीज में एक अर्धशतक और एक शतक लगाया था. वैभव ने तीसरे मैच में 31 गेंदों में 278 के स्ट्राइक रेट से 86 रन ठोक दिए थे. वहीं चौथे मैच में वैभव ने ऐतिहासिक शतक जड़ा था. वैभव ने 78 गेंदों में 143 रन ठोक दिए थे. इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 10 छक्के लगाकर इतिहास रचा था.

यह भी पढ़ें-

इटली ने कब की क्रिकेट की शुरुआत? कैसे 2026 वर्ल्ड कप में कर लिया क्वालीफाई? जानें इनसाइड स्टोरी

Read More at www.abplive.com