IND vs ENG T20I: आज 4-1 से टी20 सीरीज अपने नाम करने उतरेगी इंडिया विमेंस टीम; जानिए कब, कहां देख पाएंगे मैच

INDW vs ENGW 5th T20I: इंग्लैंड विमेंस और इंडिया विमेंस के बीच पांच टी20आई मैचों की सीरीज का आखिरी मैच आज (12 जुलाई) को बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस सीरीज में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है। अब टीम पांचवें टी20आई में इस सीरीज को बड़े अंतर से अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी। आइये जानते हैं कि इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस पांचवां टी20आई कब और कहां देख सकेंगे।

पढ़ें :- केएल राहुल के फैंस के लिए आयी बुरी खबर; इंग्लैंड के खिलाफ दोनों सीरीज में नहीं मिलेगा मौका

इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस पांचवां टी20आई मैच कब खेला जाएगा?

इंग्लैंड विमेंस और इंडिया विमेंस के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच शनिवार, 12 जुलाई को खेला जाएगा।

इंग्लैंड विमेंस और इंडिया विमेंस के बीच पांचवां टी20 मैच कहां खेला जाएगा?

इंग्लैंड विमेंस और इंडिया विमेंस के बीच पांचवां टी20 मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा।

पढ़ें :- India Squad For T20Is Series: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पांड्या-गिल और जायसवाल का पत्ता कटना तय! इनको मिलेगा मौका

इंग्लैंड विमेंस और इंडिया विमेंस के बीच पांचवें टी20 मैच के लिए टॉस कब होगा?

इंग्लैंड विमेंस और इंडिया विमेंस के बीच पांचवें टी20 मैच के लिए टॉस भारतीय समयानुसार रात 10:35 बजे होगा।

इंग्लैंड विमेंस बनाम इंडिया विमेंस, पांचवां टी20 मैच कितने बजे शुरू होगा?

इंग्लैंड विमेंस और इंडिया विमेंस के बीच पांचवां टी20 मैच 12 जुलाई को भारतीय समयानुसार रात 11:05 बजे शुरू होगा।

इंग्लैंड विमेंस और इंडिया विमेंस के बीच पांचवें टी20 मैच का सीधा प्रसारण कहाँ देखें?

पढ़ें :- IND vs ENG T20I and ODI Series: टेस्ट सीरीज हुई खत्म, अब टी20 और वनडे में दिखेगा टीम इंडिया का एक्शन; जानें- कब और कहां खेले पाएंगे मैच

इंग्लैंड विमेंस और इंडिया विमेंस के बीच पांचवें टी20 मैच का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।

इंग्लैंड विमेंस और इंडिया विमेंस के बीच पांचवें टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहाँ देखें?

इंग्लैंड महिला और इंडिया विमेंस के बीच पांचवें टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

Read More at hindi.pardaphash.com