Indian Cinema : एक्ट्रेस श्रुति हसन हाल ही में एक एक पॉडकास्ट में नज़र आई हैं। यहाँ श्रुति ने कई चीज़ पर खुलकर बात की है। बता दें कि श्रुति हसन हाल ही में फ़ेमस youtuber रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में नज़र आयीं जहां उन्होने प्यार ,शादी ,माँ बनना जैसे निजी कामों पर बात करती नज़र आई।
पढ़ें :- मुझे और मेरे परिवार को धमकी मिल रही है, मैं डरा हुआ हूं भाग नहीं रहा…Ranveer Allahabadia ने शेयर की पोस्ट
शादी को लेकर एक्ट्रेस ने क्या कहा
शादी को श्रुति ने कहाँ कि वो इस चीज़ को लेकर गहरा सोच रखती हैं। वो लंबे टाइम से कहती हैं कि शादी के ख्याल से उन्हे भय लगता है। उन्होने बताया कि वो जब शांतनु को डेट कर रही थी तब भी यही चीज़ें उन्हे डराती थी। इसके साथ ही कहा कि मै अपने जिंदगी में मेहनत करके यहां तक पहुंची हूँ । इसीलिए मै नही चाहती हूँ की मेरे इतने बड़े मेहनत को एक कागज की सार्टिफिकेट से तौला जाये।
माँ बनने की चाह
श्रुति का कहना है की वो एक टाइम काफी करीब थी लेकिन उनका रिश्ता नही चल पाया। दोनों में अनबन होने के कारण रिहते को तोड़ना पड़ा। उन्होने ने कहा कि बच्चों के जीवन में माता पिता का होना बहुत ज़रूरी है। मै सिंगल मदर बनान चाहती हूँ। क्योंकि उन्हें लगता है कि बच्चे के लिए दो लोगों का साथ होना बेहतर होता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में वह बच्चा गोद लेने का सोच सकती हैं, क्योंकि श्रुति को बच्चे बहुत पसंद हैं।
श्रुति के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
बता दें की श्रुति हो फिल्म सालार: पार्ट 1 सीजफायर में देखा गया था। अब वह लोकेश कनगराज की कुली, मिस्किन की ट्रेन और एच विनोथ की जन नायगन में नजर आएंगी। इसके अलावा, सालार का दूसरा भाग सालार पार्ट 2: शौर्यंगा पर्वम भी आने वाला है। अभी फिल्म का कुछ पार्ट बचा है जिसकी शूटिंग चल रही है।
पढ़ें :- Shruti Haasan Breakup: शांतनु और श्रुति की शादी के खुलासे के बाद एक्ट्रेस का हुआ ब्रेकअप
Read More at hindi.pardaphash.com