
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इस मैदान पर भारतीय टीम ने अपना सबसे बड़ा टोटल आज से 35 साल पहले बनाया था. शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.

टीम इंडिया का सबसे बड़ा टोटल लॉर्ड्स के मैदान पर साल 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ आया था. इस मैच में रवि शास्त्री और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने शतक लगाया था. हालांकि टीम इंडिया ये मैच हार गई थी.

टीम इंडिया का इस मैदान पर दूसरा सबसे बड़ा टोटल साल 1996 में बना था. इस मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 429 रन बनाए थे. ये मैच ड्रॉ हो गया था.

वहीं भारतीय टीम का लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरा सबसे बड़ा स्कोर 397 रन है. ये भारतीय टीम ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था. टीम इंडिया ये मैच हार गई थी.

भारतीय टीम के पास इंग्लैंड के खिलाफ ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. टीम इंडिया ने पिछले दोनों ही टेस्ट में जबरदस्त बल्लेबाजी की है. ऐसे में उम्मीद होगी कि भारतीय टीम ये रिकॉर्ड तोड़ दे.

इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 387 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाजी की. बुमराह ने पांच विकेट लेकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया.
Published at : 11 Jul 2025 09:52 PM (IST)
क्रिकेट फोटो गैलरी
क्रिकेट वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com