Asian Paints की विदाई क बाद JSW Paints की एंट्री! इस भाव पर खरीदेगी Akzo Nobel के 25.24% शेयर – jsw paints launches open offer to acquire up to 25 24 percent stake in akzo nobel india

सज्जन जिंदल की जेएसडब्ल्यू पेंट्स (JSW Paints) ने ड्यूलक्स (Dulux) पेंट बनाने वाली एग्जो नोबेल इंडिया (Akzo Nobel India) में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक कदम आगे बढ़ा दिया है। देश की सबसे बड़ी एशियन पेंट्स (Asian Paints) के बाहर निकलने के बाद जेएसब्ल्यू पेंट्स ने 1,14,95,979 फुल्ली-पेड अप इक्विटी शेयरों की खरीदारी के लिए ओपन ऑफर का ड्राफ्ट जारी किया है। यह एग्जो नोबेल इंडिया की 25.24% इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है। एग्जो नोबेल इंडिया ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में 11 जुलाई की शाम को दी। इसके मुताबिक जेएसडब्ल्यू पेंट्स, जेटीपीएम मेटल ट्रेडर्स और जेएसडब्ल्यू एडुइंफ्रा इसके शेयर ₹3,417.77 के भाव पर खरीदेंगे।

Read More at hindi.moneycontrol.com