Pakistan Bus Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 9 लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर झोब इलाके में बंदूकधारियों ने पहले एक बस को रुकवाया। फिर बस में मौजूद यात्रियों की पहचान पूछी और उन्हें गोली मार दी। इस हमले में मारे गए सभी लोग पाकिस्तान के पंजाब से थे। वे क्वेटा से लाहौर जा रहे थे। इस एक आतंकवादी घटना के रूप में देखा जा रहा है।
पढ़ें :- हमने पाकिस्तान के 9 ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें हम सफल रहे…ऑपरेशन सिंदूर पर बोले NSA अजित डोभाल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, असिस्टेंट कमिश्नर झोब नावेद आलम ने बताया कि बदूंकधारियों ने नेशनल हाईवे पर झोब इलाके में एक बस को रोका और फिर यात्रियों से उनकी पहचान पूछी। इसके बाद 9 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। सभी यात्री पंजाब के अलग-अलग इलाकों से थे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने इस हमले को एक आतंकी घटना बताया है। शाहिद रिंद ने कहा, ”आतंकियों ने यात्रियों को बस उतारा और फिर पहचान के बारे में पूछा। उन्होंने 9 मासूमों की हत्या कर दी।” इस घटना के पीछे बलूच लिबरेशन आर्मी का हाथ माना जा रहा है। हालांकि, बस पर हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है।
गौरतलब है कि मार्च 2025 में बलूच लिबरेशन आर्मी ने क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया था। उस दौरान ट्रेन में 400 से ज्यादा यात्री थे। हाईजैक में बलोच आर्मी की ओर से यात्रियों के साथ-साथ कुछ पाकिस्तानी सैन्यकर्मियों को भी बंधक बनाए जाने की खबर थी। इसके बाद क्वेटा और मस्तुंग समेत कुछ जगहों पर तीन बंदूकधारियों पर हमला किया था।
Read More at hindi.pardaphash.com