राजकुमार राव ने ‘भूल चूक माफ’ के कुछ महीनों बाद ही फिर से अपने फैंस को नई फिल्म ‘मालिक’ का तोहफा दिया है. इस बार एक्टर काफी समय बाद कॉमेडी से हटकर एक्शन करते दिखे हैं. 11 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक दर्शक बटोर लिए हैं.
फिल्म की शुरुआती कमाई से जुड़ा शुरुआती आंकड़ा और फिल्म को मिल रहे रिव्यू देखकर उम्मीद बंधती दिख रही है कि ये फिल्म वीकेंड पर बढ़िया प्रदर्शन कर सकती है. फिलहाल इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन जान लेते हैं.
‘मालिक’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस डेटा बताने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक, राजकुमार राव की फिल्म ने 10:20 बजे तक 3.48 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं. ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं. इसमें बदलाव हो सकता है.
बता दें कि ‘मालिक’ के साथ ही आज ‘सुपरमैन’ भी रिलीज हुई है जिसे इस फिल्म से ज्यादा लोग देखने जा रहे हैं. इसके बावजूद राजकुमार राव की फिल्म 3113 करोड़ी ‘सुपरमैन’ के सामने से भी दर्शक खींच लाने में सफल हो रही है.
‘मालिक’ का बजट और प्रीडिक्शन
पिंकविला के मुताबिक, राजकुमार राव की फिल्म पहले दिन 2.25 से 3.35 करोड़ रुपये के बीच ओपनिंग ले सकती है. हालांकि, शुरुआती डेटा देखकर लग रहा है कि फिल्म अनुमान से ज्यादा कमाई करेगी.
अगर फिल्म के बजट की बात करें तो कोईमोई के मुताबिक, ‘मालिक’ का प्रोडक्शन बजट 54 करोड़ रुपये है. यानी फिल्म को हिट होने के लिए 100 करोड़ के ऊपर कमाई करनी होगी. ‘सितारे जमीन पर’, F1, ‘जुरासिक वर्ल्ड’ और ‘सुपरमैन’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मौजूद हैं. ऐसे में फिल्म के लिए ये आंकड़ा पार करना मुश्किल जरूर हो सकता है.
‘मालिक’ की स्टारकास्ट और डायरेक्शन
राजकुमार राव के अलावा फिल्म में सौरभ सचदेवा, प्रोसेनजीत चटर्जी, सौरभ शुक्ला और मानुषी छिल्लर भी हैं. फिल्म को पुलिकत ने डायरेक्ट किया है. उनके अलावा, फिल्म में ‘पंचायत 4’ में कुछ दिन पहले ही दिख चुके स्वानंद किरकिरे भी हैं.
फिल्म के रिव्यू की बात करें तो एबीपी न्यूज ने फिल्म में राजकुमार की एक्टिंग को शानदार बताते हुए 3.5 स्टार्स दिए हैं. साथ ही, लिखा है कि राजकुमार राव ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से दिखाया है कि वो बॉलीवुड के नए मालिक हैं.
Read More at www.abplive.com