
अनसब्सक्राइब टैग वाले सभी ईमेल डिलीट करें
अपने Gmail से सभी मार्केटिंग ईमेल हटाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- वेब ब्राउजर में Gmail खोलें और इनबॉक्स पर क्लिक करें।
- सर्च बार में अनसब्सक्राइब टाइप करें और एंटर दबाएं।
- इससे आपको वे सभी मार्केटिंग ईमेल नजर आएंगे जिनमें अनसब्सक्राइब ऑप्शन है। आपको बता दें कि कंपनियों के लिए कानूनी तौर पर अनसब्सक्राइब ऑप्शन देना अनिवार्य है।
- इन सभी ईमेल को एक साथ हटाने के लिए ईमेल की लिस्ट के ठीक ऊपर और रिफ्रेश बटन के बाईं ओर ऊपरी बाएं कॉर्नर में स्थित छोटे चेकबॉक्स पर क्लिक करें। इससे पहले पेज पर नजर आने वाले सभी ईमेल चुन लिए जाएंगे।
- आप सिलेक्ट ऑल पर भी क्लिक कर सकते हैं। एक ब्लू नोटिफिकेशन नजर आएगी, जिसमें लिखा होगा सिलेक्ट ऑल कंवर्सेशन देट मैच दिस सर्च।
- सभी ईमेल का चयन होने के बाद स्क्रीन में सबसे ऊपर दिए गए ट्रैश कैन आइकन पर क्लिक करें। इससे सभी चयनित ईमेल ट्रैश फोल्डर में चले जाएंगे।
- अगर आप प्रमोशन या सोशल जैसे अन्य टैब से ईमेल हटाना चाहते हैं तो उन टैब पर जाएं और प्रक्रिया दोहराएं।

किसी खास सेंडर या समय अवधि से ईमेल कैसे डिलीट करें
आप किसी खास सेंडर या किसी तय समय अवधि के अंदर भेजे गए ईमेल डिलीट करने के लिए ऐसा कर सकते हैं:
- Gmail में लॉग इन करें और सर्च बार में एक सर्च क्वेरी टाइप करें, जैसे कि:
- किसी खास सेंडर के ईमेल डिलीट करने के लिए: from:sender_email_address
- किसी खास एड्रेस पर भेजे गए ईमेल डिलीट करने के लिए: to:sender_email_address
- किसी खास समय अवधि के ईमेल डिलीट करने के लिए: after:2023-11-01 (तारीख को अपनी इच्छा से बदलें)।
- आप इन क्वेरी को एक साथ जोड़ सकते हैं जैसे कि: from:sender_email_address या to:sender_email_address या after:2023-11-01.
- अपनी सर्च क्वेरी से मेल खाने वाले सभी ईमेल का चयन करने के लिए ऊपर बाएं कॉर्नर में स्थित चेकबॉक्स पर क्लिक कर सकते हैं।
- चयनित ईमेल हटाने के लिए ट्रैश कैन आइकन पर क्लिक करें।
किसी खास सेंडर के ईमेल डिलीट कर सकते हैं?
हां आप Gmail से किसी खास सेंडर के ईमेल डिलीट कर सकते हैं।
किसी खास समय अवधि से ईमेल डिलीट कर सकते हैं?
हां आप Gmail से किसी समय अवधि से ईमेल डिलीट कर सकते हैं।
Gmail से एक साथ ईमेल कैसे डिलीट करें?
Gmail से एक साथ बल्क ईमेल डिलीट के लिए सर्च बार में अनसब्सक्राइब टाइप करना है। फिर मार्केटिंग ईमेल नजर आएंगे जिनमें अनसब्सक्राइब ऑप्शन है। इन सभी ईमेल को एक साथ हटाने के लिए ईमेल की लिस्ट के ठीक ऊपर और रिफ्रेश बटन के बाईं ओर ऊपरी बाएं कॉर्नर में स्थित छोटे चेकबॉक्स पर क्लिक करें। आप सिलेक्ट ऑल पर भी क्लिक कर सकते हैं। एक ब्लू नोटिफिकेशन नजर आएगी, जिसमें लिखा होगा सिलेक्ट ऑल कंवर्सेशन देट मैच दिस सर्च। सभी ईमेल का चयन होने के बाद स्क्रीन में सबसे ऊपर दिए गए ट्रैश कैन आइकन पर क्लिक करें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com