Son Of Sardaar 2 Trailer Launch Event: अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का ट्रेलर आज यानी शुक्रवार 11 जुलाई 2025 को रिलीज हो गया है. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर और रवि किशन जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आने वाले हैं.
ट्रेलर लॉन्च के खास मौके पर अजय देवगन की मीडिया से केवल फिल्म ही नहीं, बल्कि और भी कई विवादित मुद्दों पर बातचीत के दौरान खुलकर बात करते नजर आए.
मीडिया ने जब अजय देवगन से दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 और उससे जुड़े विवादों के बारे में कुछ सवाल पूछे और ये भी पूछा कि इन सब विवादों पर उनकी क्या राय है. दरअसल, इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को लेने पर कई लोग नाराज हैं, खासकर हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी अटैक के बाद एफडब्लूआईसीई ने दिलजीत पर बैन करने की मांग की थी.
मीडिया के सवालों पर अजय ने कहा , मैं नहीं कह सकता कि कौन सही है और कौन गलत.
अजय ने आगे कहा, हर किसी का अपना नजरिया होता है. उन्हें बैठकर इस मामले को बातचीत से सुलझाना चाहिए.
अजय ने कहा कि वो किसी पर उंगली नहीं उठाना चाहते हैं, और न ही किसी को दोष देना चाहते हैं. उनका मानना है कि ये सब कॉन्ट्रोवर्सीज आपस में बातचीत से सुलझाई जा सकती है.
दिलजीत की सफाई भी आई थी सामने
बता दें, बीबीसी से बातचीत के दौरान दिलजीत ने कहा था कि फिल्म की शूटिंग हमले से पहले ही हो चुकी थी. मेकर्स ने इसे सिर्फ विदेश में रिलीज करने का फैसला लिया, और मैं उस फैसले के साथ था. उनका कहना था कि फिल्म पर बहुत पैसे लगे थे , तो उनका फैसला भी कही न कही सही ही था.
हिंदी बनाम मराठी विवाद पर क्या बोले अजय
वहींं महाराष्ट्र में हाल ही में इन दिनों मराठी और हिंदी भाषा को लेकर बहस तेज हो गई है. स्कूलों में हिंदी कंपल्सरी करने पर कई लोगों ने इस पर कई तरह के सवाल उठाए हैं.
जब अजय देवगन से इन विवादों को लेकर कुछ सवाल पूछे गए कि उनका इस पर क्या कहना है, तो उन्होंने अपने सिंघम वाले अंदाज में जवाब दिया,’आता माजी सटकली’. एक्टर के इस जवाब पर कई फैंस हंस पड़े और माहौल थोड़ा थंडा हो गया.
एक्टर ने इस पूरे इवेंट में किसी पर भी कैसा भी आरोप नहीं लगाया, और विवादों को बातचीत से सुलझाने की सलाह दीं. फैंस को उनका ये शांत नेचर काफी पसंद आया .
अगर बात करें फिल्म के रिलीज डेट की, तो आपको बता दें, कि ये फिल्म 25 जुलाई 2025 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. और इस बार इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा की जगह मृणाल ठाकुर नजर आएंगी.
Read More at www.abplive.com