Tesla to Open First Experience Centre in Bandra Kurla Complex Mumbai

Tesla मुंबई में अपने पहले एक्सपीरियंस सेंटर को शुरू करने की तैयारी कर रहा है। यह एक्सपीरियंस सेंटर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में स्थित है और 15 जुलाई को खुलेगा। ऐसी उम्मीद है कि एलन मस्क इस एक्सपीरियंस सेंटर में आएंगे, क्योंकि यह हमारे देश का पहला एक्सपीरियंस सेंटर है। हालांकि, अभी तक कुछ भी साफ नहीं है। यह बड़ा कदम ऑफिशियल स्तर पर कंपनी के दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोटिव मार्केट में एंट्री का संकेत देगा।

मुंबई के बाद दूसरा एक्सपीरियंस सेंटर नई दिल्ली में खुल सकता है। अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता ने अपने शंघाई प्लांट से Model Y रियर व्हील ड्राइव एसयूवी लाना शुरू कर दिया है, जो भारत में इसकी रिटेल एक्टिविटी की शुरुआत का संकेत है। ब्लूमबर्ग न्यूज से मिले इंपोर्ट रिकॉर्ड के अनुसार, कम से कम 5 Model Y यूनिट मुंबई पोर्ट पर उतरी हैं। Tesla व्हीकल के टेस्ट म्यूल्स पर कर्नाटक नंबर प्लेट लगी देखी गई हैं, जिससे पता चलता है कि ब्रांड का पहले से ही बैंगलोर में एक ऑफिस है और वे गुरुग्राम के साथ-साथ कर्नाटक में भी वेयरहाउस की जगह तलाश रहे थे। Tesla भारतीय सड़कों पर अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल की टेस्टिंग कर रही है।

Tesla Model Y Price

Tesla Model Y ग्लोबल मार्केट में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है और इसकी कीमत अमेरिका में $44,990 (लगभग 38,58,220 रुपये) है। हालांकि, भारत में Tesla को अपने ईवी की कीमत अलग रख सकती है।

Tesla Model Y Range, Power

ग्लोबल स्तर पर Model Y सिर्फ एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें ऑल व्हील ड्राइव सेटअप और बैटरी दी गई है। यह EPA 526 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है। यह सिर्फ 4.6 सेकंड में 0 से 96 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है।

Tesla Model Y Features

इंटीरियर की बात करें तो इसमें हीटिंग और कूलिंग वाली इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल सीट दी गई हैं। इसमें सबवूफर वाला एक प्रीमियम 15 स्पीकर ऑडियो सिस्टम दिया गया है। इसमें हैंड्स-फ्री टेलगेट और 8 एक्सटरनल कैमरे हैं। यह व्हीकल कई एडवांस ड्राइवर एसिस्ट फीचर्स से भी लैस है, जिनमें ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिजन अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और लेन कीपिंग एसिस्ट शामिल हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com