चेहरे पर दिखने लगें ये 9 लक्षण तो समझ लें लिवर को मदद की जरूरत, तुरंत भागें डॉक्टर के पास

लिवर हमारे शरीर का एक बहुत ही अहम अंग है, जो हमारे सेहत को बनाए रखने में मदद करता है. यह न सिर्फ खून को साफ करता है, बल्कि खाना पचाने, खतरनाक जहरीले तत्वों को बाहर निकालने और पोषक तत्वों को शरीर में पहुंचने में मदद करता है. हालांकि जब लिवर कमजोर हो जाता है वह ठीक से काम नहीं करता या उसमें कोई बीमारी घर कर जाती है, तो उसका असर हमारे शरीर पर दिखने लगते है, खासतौर पर चेहरे पर. चेहरा उस आईने की तरह होता है जो शरीर के अंदर छुपी गड़बड़ियों को सबसे पहले दिखाता है. आइए जानते हैं चेहरे पर दिखने वाले ऐसे 9 लक्षण, जो बताते हैं कि लिवर खतरे में है और उसे इलाज की बेहद जरूरत है.

1. चेहरे पर पीलापन

अगर आपके चेहरे की स्किन या आंखों की सफेदी में हल्का या धीरे धीरे गहरा पीला रंग नजर आने लगे, तो इसे हल्के में ना लें. यह एक सामान्य बदलाव नहीं है, बल्कि यह एक पीलिया (जॉन्डिस) का लक्षण हो सकता है. यह तब होता है जब लिवर शरीर से बिलिरुबिन नामक पीले रंग के तत्व को ठीक से बाहर नहीं निकाल पाता. इसके वजह से वह खून में जमा होने लगता है और चेहरे, आंखों और त्वचा पर पीलापन दिखने लगता है. ऐसा लक्षण दिखते ही डॉक्टर से सलाह लेना बेहद जरूरी है.

2. आंखों के नीचे सूजन या डार्क सर्कल

अक्सर हम देखते है कि आंखों के नीचे लगातार काले घेरे बने रहते हैं या हल्की-सी सूजन नजर आने लगती है, तो यह सिर्फ नींद की कमी का नतीजा नहीं हो सकता. कई बार यह लक्षण शरीर के अंदर छुपी किसी गंभीर समस्या, खासकर लिवर की गड़बड़ी की ओर इशारा करते हैं. जब लिवर शरीर से जहरीले तत्वों को पूरी तरह बाहर नहीं निकाल पाता, तो उनका असर चेहरे पर दिखने लगता है जैसे थकान, डार्क सर्कल और सूजन के रूप में. अगर ये लक्षण लंबे समय तक बने रहें, तो डॉक्टर से तुरंत जांच कराना जरूरी है.

3. चेहरे पर पिंपल्स और फुंसियां

अगर चेहरे पर अचानक बार बार ज्यादा पिंपल्स या फुंसियां निकलने लगें और घरेलू इलाज या दवाओं के बावजूद ठीक न हों, तो यह सिर्फ स्किन प्रॉब्लम नहीं, बल्कि लिवर में जमा हो रहे जहरीले तत्वों का लक्षण हो सकता है. जब लिवर ठीक से डिटॉक्स नहीं कर पाता, तो उसका असर त्वचा पर साफ नजर आता है.

4. चेहरे पर खुजली या जलन

अगर आपके चेहरे की त्वचा पर बिना किसी एलर्जी या बाहरी कारण के बार-बार खुजली या जलन महसूस हो रही है, तो यह लिवर के कामकाज में गड़बड़ी का लक्षण हो सकता है. जब लिवर पित्त को ठीक से नियंत्रित नहीं कर पाता, तो यह त्वचा के नीचे जमा होकर जलन और खुजली की वजह बनता है. इसलिए इसे नजरअंदाज न करें.

5. मुंह का बदबूदार और कड़वापन 

अक्सर हम अपने आसपास कई लोगों को देखते हैं जिनके मुंह से लगातार बदबू आती है या वे हमेशा कड़वे स्वाद की शिकायत करते हैं. तो यह सिर्फ ओरल हाइजीन की वजह से नहीं, बल्कि लिवर की खराबी का लक्षण भी हो सकता है. जब लिवर सही तरीके से काम नहीं करता, तो पाचन बिगड़ता है और इसका असर मुंह के स्वाद और गंध पर पड़ता है.

6. होंठ और आंखों के कोनों में सूखापन

अगर होंठों पर बार-बार सूखापन या फटने की परेशानी हो रही है और आंखों के कोनों में भी दरारें नजर आ रही हैं, तो यह सिर्फ मौसम का असर या स्किन प्रॉब्लम नहीं हो सकती. हालांकि हम अपने आसपास ऐसे लक्षण अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यह लिवर में विटामिन को प्रोसेस करने की क्षमता में गड़बड़ी का नतीजा हो सकता है. इसलिए इसे समय रहते जांच कराना बेहद जरूरी है.

7. चेहरे पर सूजन

अगर आपके चेहरे पर, खासकर आंखों और गालों के पास बार-बार सूजन आ रही है, तो यह लिवर में सूजन (हेपेटाइटिस) या किसी गंभीर गड़बड़ी का लक्षण हो सकता है. ऐसा लक्षण दिखे तो आपको तुरंत डॉक्टर से जांच कराना चाहिए.

8. जरूरत से ज्यादा चिपचिपी स्किन

अगर चेहरे की स्किन हमेशा चिपचिपी लगे और बार-बार धोने पर भी ऑयली महसूस हो, तो यह लिवर की खराबी का लक्षण हो सकता है. जब लिवर शरीर में फैट को ठीक से मेटाबोलाइज नहीं कर पाता, तो त्वचा पर इसका असर दिखने लगता है.

9. चेहरे की रंगत में बदलाव

अगर आपके चेहरे की त्वचा का रंग अचानक गहरा, मुरझाया हुआ या राख जैसा दिखने लगे, तो इसे नजरअंदाज न करें. यह सिर्फ थकावट या धूप का असर नहीं, बल्कि लिवर की खराब सेहत का लक्षण हो सकता है. जब लिवर शरीर में जमा जहरीले तत्वों को सही ढंग से बाहर नहीं निकाल पाता, तो उसका असर त्वचा की रंगत पर दिखने लगता है.

ये भी पढ़ें: जरा-सा कुछ लगते ही निकल जाती है चीख, जानें किस बीमारी से पैरों में होती है यह तकलीफ

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Read More at www.abplive.com