1 झटके में 1500 रुपये महंगी हुई चांदी, सोना फिर पहुंचा 1 लाख के पास, जानें क्यों आई कीमतों में तेजी

Gold-Silver Price Today: अगर आप सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. शुक्रवार को सोने की कीमतों में जोरदार उछाल देखा गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना ₹700 महंगा होकर ₹99,370 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. वहीं, चांदी भी ₹1,500 बढ़कर ₹1,05,500 प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है. इस तेजी की वजह वैश्विक व्यापार तनाव और निवेशकों की सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर बढ़ती रुचि मानी जा रही है.

क्या है 10 ग्राम सोने का भाव

ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, गुरुवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना ₹98,670 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. शुक्रवार को इसमें ₹700 की तेज़ी आई है. इसी तरह, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत ₹600 बढ़कर ₹98,800 प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि यह एक दिन पहले ₹98,200 पर थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

चांदी की बात करें तो उसमें भी ज़बरदस्त तेजी देखी गई. गुरुवार को चांदी ₹1,04,000 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी, लेकिन शुक्रवार को ₹1,500 की बढ़त के साथ यह ₹1,05,500 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई.

सोना-चांदी की कीमतों में तेजी की वजह क्या है?

HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के मुताबिक, “ग्लोबल ट्रेड टेंशन यानी वैश्विक व्यापार तनाव और अमेरिकी डॉलर की स्थिरता के बावजूद निवेशक सोने और चांदी जैसी सुरक्षित संपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं.”

उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा से आयात पर 35% टैरिफ लगाने की घोषणा और अन्य व्यापार साझेदारों पर 15–20% तक के blanket tariffs की योजना ने बाजार में बेचैनी बढ़ा दी है. निवेशक अनिश्चितताओं से बचने के लिए सोने में निवेश बढ़ा रहे हैं.

क्या आगे और महंगा होगा सोना?

गांधी का कहना है कि आने वाले दिनों में टैरिफ से जुड़ी खबरें और व्यापार नीति की दिशा ही यह तय करेंगी कि सोना और चांदी की कीमतें आगे कैसी रहेंगी. अगर तनाव और बढ़ा, तो कीमतें और चढ़ सकती हैं.

Read More at www.zeebiz.com