YouTube to Remove Trending Page Section From July 21 Replaced by Charts Recommendations All Details

YouTube जल्द ही अपना 2015 में लॉन्च हुआ Trending सेक्शन बंद करने जा रहा है। यह बदलाव आने वाले कुछ हफ्तों में होगा और इसके बाद “Trending Now” लिस्ट को हटाकर यूजर्स को YouTube Charts और पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन्स की तरफ रीडायरेक्ट किया जाएगा। इससे प्लेटफॉर्म को बढ़ते माइक्रो-ट्रेंड्स और शॉर्ट्स जैसे नए डिस्कवरी टूल्स के साथ तालमेल बैठाने में मदद मिलेगी। YouTube के अनुसार, Trending पेज पर यूजर विजिट्स पिछले पांच सालों में कम हो गई हैं, खासकर TikTok और Shorts की वजह से।

Google के मुताबिक, Trending सेक्शन को 21 जुलाई से हटा दिया जाएगा। अब यूजर्स को YouTube Charts नाम का नया सेक्शन मिलेगा, जिसमें म्यूजिक वीडियो, पॉडकास्ट, फिल्म ट्रेलर जैसी कैटेगरी-स्पेसिफिक रैंकिंग होगी। साथ ही Gaming एक्सप्लोर पेज पर भी ट्रेंडिंग वीडियो मिलेंगे। YouTube इस नई स्ट्रैटेजी से यूजर्स को उनकी पसंद के अनुसार काउंटेंट डिस्कवर कराने की कोशिश कर रहा है।

YouTube ने बताया कि अब “ट्रेंड्स सिर्फ वायरल वीडियोज तक सीमित नहीं रहे” बल्कि आज के समय में कई छोटे-छोटे ट्रेंड्स कई कम्युनिटीज में फैले हैं। इसके अलावा, ट्रेंडिंग पेज पर विजिट्स में गिरावट आई है क्योंकि ज्यादातर लोग अब शॉर्ट्स, सर्च रिकमेंडेशन्स और सोशल मीडिया जैसे अन्य माध्यमों पर ट्रेंड सीखते हैं।

क्रिएटर्स को मदद करने के लिए YouTube अब Studio में “Inspiration Tab” और Hype प्रमोशनल सिस्टम को बढ़ावा दे रहा है। इन टूल्स की मदद से नए और अ-कमिंग कंटेंट में ज्यादा अवसर मिलेंगे, क्योंकि Trend पेज की पुरानी चुनौतियों, जैसे सिर्फ बड़े चैनल्स को प्राथमिकता, को ध्यान में रखते हुए ये बदलाव लाए गए हैं। 

Trending टैब को हटाकर YouTube दिखा रहा है कि वह यूजर्स और क्रिएटर्स की बदलती जरूरतों को अपनाना चाहता है। यह दिखाता है कि अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोकप्रियता को सिर्फ एक चैनल की लिस्ट में नहीं बांधा जा सकता, बल्कि विविध और पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस की मांग बढ़ गई है।
 

YouTube Trending पेज कब से हटाया जा रहा है?

Google के मुताबिक, यह बदलाव 21 जुलाई 2025 से लागू होगा।

Trending पेज हटने के बाद यूजर्स को क्या दिखेगा?

अब Trending की जगह YouTube Charts और पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन दिखेंगे।

YouTube Charts में क्या-क्या शामिल होगा?

इसमें म्यूजिक वीडियो, पॉडकास्ट, ट्रेलर्स जैसी कैटेगरी-वाइज रैंकिंग्स मिलेंगी।

Trending टैब को हटाने के पीछे YouTube का क्या कारण है?

यूजर विजिट्स में गिरावट और शॉर्ट्स, सर्च रिकमेंडेशन जैसे नए टूल्स की बढ़ती लोकप्रियता इसकी वजह है।

क्रिएटर्स के लिए YouTube क्या नया दे रहा है?

YouTube Studio में अब “Inspiration Tab” और “Hype” जैसे नए टूल्स जोड़े जा रहे हैं।

Read More at hindi.gadgets360.com