कंपनी की कुंडली निकालकर रख देंगे ये 14 सवाल, जवाब समझ गए तो बन जाएंगे शेयर बाजार के ‘मास्टर’

Q1 Results FAQ: शेयर बाजार में नतीजों का सीजन शुरू हो गया है. वित्तवर्ष-2026 की पहली तिमाही के लिए अब शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां अप्रैल से जून, तीन महीनों का प्रदर्शन दिखाएंगी. अगर आप एक निवेशक हैं तो आपको पता होगा कि तिमाही नतीजे बाजार के लिए बड़ा ट्रिगर होते हैं. इससे कंपनियों के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल्स का पता चलता है, आगे का गाइडेंस तय होता है और शेयरों पर सीधे असर पड़ता है. ऐसे में रिजल्ट सीजन से जुड़ी कुछ बातें ऐसी हैं, जो मार्केट ट्रैक करने वाले हर निवेशक को पता होना चाहिए. इससे न वो नतीजों को सही वक्त पर समझ पाएंगे, बल्कि खुद से रिसर्च करना भी सीखेंगे. उन्हें ये बेसिक बातें पता हों तो एनालिसिस समझने के लिए किसी और का मुंह नहीं देखना पड़ेगा. हम यहां ऐसे 14 सवालों का जवाब दे रहे हैं, जो आपके लिए नतीजों के सीजन को आसान बना देंगी.


 

Read More at www.zeebiz.com