Team India: भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है। भारत और इंग्लैंड के बीच में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जहां पर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान पर जारी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों को टीम में स्थान दिया था। लेकिन इन खिलाड़ियों ने अपनी परफॉर्मेंस से काफी निराश किया है।
टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड के बीच में सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच ओवल के मैदान पर 31 जुलाई से खेला जाना है। ऐसे में अगर ओवल के मैच में इन तीनों खिलाड़ियों ने परफॉर्म नहीं किया, तो इन्हें दोबारा टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी मिलना मुश्किल मालूम दे रहा है। कौन हैं ये तीनों खिलाड़ी? जानिए…
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे के बीच बोर्ड द्वारा किए करोड़ों के स्कैम का पर्दाफाश, जांच के बाद जेल पहुंचे प्रेजिडेंट समेत ये अधिकारी
शार्दुल ठाकुर

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को साल 2023 में आखिरी बार टेस्ट में मौका मिला था। इसके बाद से वो लगातार टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें वापसी का मौका मिला है। जहां पर पहले ही मैच में लीड्स के मैदान पर शार्दुल ठाकुर को खेलने का मौका मिला था।
जहां पर वो सिर्फ दो विकेट लेने में सफल हुए थे। जिसके बाद एजबेस्टन के मैदान पर उन्हें टीम से बाहर किया गया था। अब अगर सीरीज के आखिरी मैच में ओवल के मैदान पर उन्हें मौका नहीं मिलता है, तो टेस्ट ने 33 साल के खिलाड़ी का करियर खत्म हो सकता है। शार्दुल ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक 12 टेस्ट मैचों में 336 रन बनाए हैं और 33 विकेट हासिल किए हैं।
करुण नायर
भारत (Team India) और इंग्लैंड के बीच में सीरीज करुण नायर को 8 साल के बाद वापसी का मौका मिला है। साथ ही कोच गौतम गंभीर ने उन्हें अब तक टीमों टेस्ट में खेलने का मौका दिया है। लेकिन लीड्स और एजबेस्टन दोनों ही टेस्ट में वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके। लीड्स के मैदान पर पहली पारी में वो 0 पर आउट हो गए थे, तो एजबेस्टन के मैदान पर भी खिलाड़ी का बल्ला नहीं चला। अब लॉर्ड्स की पिच पर वो कैसा परफॉर्म करते हैं, ये देखने वाली बात होगी। करुण नायर ने टीम इंडिया के लिए 8 टेस्ट में 451 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें- जिसे टीम इंडिया ने समझा अपना ब्रह्मास्त्र, उसी ने इंग्लैंड दौरे पर अपने प्रदर्शन से किया शुभमन को निराश
रवींद्र जडेजा
भारतीय टीम (Team India) के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा भी इंग्लैंड के खिलाफ कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं। जडेजा ने लीड्स और एजबेस्टन दोनों में ही एक-एक विकेट हासिल लिया है। लीड्स के मैदान पर वो बल्ले से परफॉर्म नहीं कर सके।
हालांकि, एजबेस्टन के मैदान पर उन्होंने दोनों पारियों में हाफ सेंचुरी लगाई है। लेकिन अगर ओवल के मैदान पर वो खास परफॉर्म नहीं कर सके, तो खिलाड़ी को दोबारा टीम में मौका मिलना मुश्किल दिख रहा है। वो टीम इंडिया (Team India) के लिए 82 मैच में 325 विकेट ले चुके हैं और 3564 रन बनाए हैं। खिलाड़ी ने इस दौरान 4 सेंचुरी और 24 हाफ सेंचुरी लगाई हैं।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार प्लेयर्स को बोर्ड ने सौंपी कप्तानी-उपकप्तानी
Read More at hindi.cricketaddictor.com