अनुमान से कमजोर रहा नतीजा! मुनाफा घटा, आय बढ़ी

Dmart Q1 Results: रिटेल चेन डी-मार्ट (D-Mart) को ऑपरेट करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) ने अपने तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है. चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 Results) में डी-मार्ट के मुनाफे में गिरावट आई है. जबकि आय में बढ़ोतरी हुई है. जून तिमाही मं कंपनी का मार्जिन घटा है. नतीजे से पहले शुक्रवार (11 जुलाई) को शेयर 2.49 फीसदी गिरकर 4,063.90 रुपये पर बंद हुआ है.

Dmart Q1 Results

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-जून तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) का मुनाफा घटकर 773 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 774 करोड़ रुपये था. हालांकि, जून तिमाही में कंपनी की आय में बढ़ोतरी हुई. कंपनी की आय 16.3 फीसदी बढ़कर 16,360 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इस तिमाही में 14,069 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें- 52 वीक लो से 112% रिकवर हुआ स्टॉक! कंपनी को मिला ₹385 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में तूफानी तेजी

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

जून तिमाही में EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 6.4 फीसदी बढ़कर 1,299 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इस तिमाही में 1,221 करोड़ रुपये था. इस दौरान के मार्जिन में गिरावट आई. मार्जिन सालाना आधार पर 8.68 फीसदी से घटकर 7.94 फीसदी रहा.

ये भी पढ़ें- ₹1.10 लाख करोड़ मार्केट कैप वाली कंपनी को मिले 2 ऑर्डर, सोमवार को शेयर पर रहेगी नजर

6 महीने में 10 फीसदी बढ़ा शेयर

एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयर की परफॉर्मेंस देखें तो एक हफ्ते में यह 5 फीसदी और बीते 6 महीने में 10 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. हालांकि, इस साल शेयर में अब तक 14 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई है. लेकिन पिछले एक साल में शेयर 17 फीसदी से ज्यादा करेक्ट हुआ है. स्टॉक का 52 वीक हाई 5,484 रुपये और लो 3,337.10 रुपये है.

Read More at www.zeebiz.com