Shani Vakri 2025: सावन में शनि की वक्री दृष्टि किन राशियों को सताएगी, धन के साथ परिवार पर भी होगा असर

Shani Vakri 2025: सावन का महीना आरंभ हो चुका है. कहते हैं शिव जी की कृपा से सभी नौ ग्रहों को नियंत्रित रहते हैं. ऐसे में जो महादेव को प्रसन्न कर लेता है उन पर ग्रहों की अशुभता का असर नहीं होता, लेकिन अभी शनि वक्री चल रही है और शनि की दृष्टि से कोई नहीं बच पाया है. ऐसे में इस बार सावन में शनि की उल्टी चाल किन राशियों को बेहाल करने वाली है, शनि की अशुभता दूर करने के लिए सावन में कौन सा विशेष उपाय करें जान लें.

शनि की वक्री चाल के क्या मायने ?

ग्रह जब वक्री होता है तो उल्टी दिशा में गति करता है. इस साल शनि 138 दिनों के लिए वक्री अवस्था में रहेंगे. शनि 28 नवंबर 2025 को सुबह 7:26 पर मार्गी होंगे. शनि साल में एक या दो बार ही वक्री होते है. शनि को कर्म प्रधान ग्रह कहा गया है

शास्त्रों की माने तो वक्री अवस्था में शनि पीड़ित हो जाते हैं, ऐसे में उनका प्रभाव भी कम हो जाता है. वक्री शनि का प्रभाव धीमी गति से होता है और यह अक्सर काम में देरी या रुकावटें लाता है, हालांकि कुछ राशियों को ये शुभ परिणाम भी देता है.

सावन में वक्री शनि किन राशियों को देंगे कष्ट ?

  • वृश्चिक राशि – ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार वृश्चिक राशि वाले शनि की वक्री चाल का शिकार बनेंगे. आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ेगा. धन आएगा लेकिन पानी की तरह बह जाएगा.
  • मेष राशि – मेष वालों पर शनि की साढ़ेसाती चल ही रही है ऐसे में सावन में वक्री शनि आपकी मुश्किलों को दोगुना कर सकते हैं. करियर में हानि के योग हैं. मानसिक परेशानी बढ़ेगी और सेहत को भी नुकसान हो सकता है.
  • मिथुन राशि – सावन में वक्री शनि के नकारात्मक परिणाम इस राशि के लोगों को झेलना पड़ सकता है. जॉब में मुश्किलें आ सकती हैं. पुराने अच्छे रिश्तों में दरार आ सकती है.

शनि की वक्री चाल में करें ये उपाय

  • अनाथालय या वृद्धाश्रम में जाकर समय और श्रम दान करें, वृद्धों और बीमारों की सेवा करें
  • प्रत्येक शनिवार को शमी और पीपल वृक्ष में जल चढ़ाएं और दीप जलाएं.
  • शनिवार को काले और नीले रंग की वस्तुओं का दान करें.

Sawan 2025: सावन शुरू, भूल से भी न करें ये काम, महादेव नहीं करते माफ

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com