sawan Best hindi song : सावन का महीना हम सभी के लिए बहुत खास होता है। लेकिन क्या आप जानते है की बॉलीवुड इंडस्ट्री के सदाबहार गानो ने सावन को और भी खास बना दिया है। सावन में बारिश का वो मौसम जहां कई लोग अपने प्यार का इज़हार किए होंगे। सदाबहार गाने जिसकी लोकप्रियता आज भी है । सदाबहार गाना हमारे लिए ऐसा होता है जिसे सुनने के बाद लोगों को अपनी ज़िंदगी में बीते हसीन पलों का याद आ जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसे गाने के बारे में बताएँगे जो आपके सावन को और भी खास बनाएगा जिसे सुनने के बाद आपका मूड फ्रेश हो जाएगा।
पढ़ें :- ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर रिलीज ,अजय देवगन के साथ दिखे ये भोजपुरी सुपरस्टार
1 भीगी भीगी रातों में (अजनबी 1974)
इस गाने में राजेश खन्ना और ज़ीनत अमान के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. सावन के लिए ये गाना बहुत ही परफेक्ट है. इस गाने को किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गया है.
2 बरसो रे (गुरु 2007)
पढ़ें :- ‘कैप्स कैफे’ पर फायरिंग के बाद सदमे में हैं कपिल शर्मा , जानिए क्या आया रिएक्शन
मणि रत्नम की फिल्म गुरु का ये पॉपुलर गाना है. सावन की बात हो और इस गाने की जिक्र न हो ऐसा ही ही नहीं सकता. श्रेया घोषाल की आवाज में इस गाने में ऐश्वर्या राय ने डांस करके चार चाँद लगा दिया है।
3 ताल से ताल मिला (ताल 1999)
सुभाष घई की फिल्म का ये गाना काफी मशहूर. अलग याग्निक और उदित नारायण की आवाज में ये गाना भी काफी सुपरहिट है.
पढ़ें :- 14 साल बाद फिर एक साथ दिखेंगे शाहरुख और प्रियंका , जानिए फिल्म का नाम
4 रिमझिम गिरे सावन (मंजिल 1979)
ये गाना किशोर कुमार और लता मंगेशकर की आवाज में है. इस गाने में अमिताभ बच्चन और मौशमी चटर्जी को मुंबई की बारिश में एंजॉय करते देखा गया है.
5 सावन का महीना (मिलन 1967)
इस गाने के लिए मुकेश कुमार और लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी है. फिल्म में सुनील दत्त और नूतन को मुख्य भूमिका में देखा गया है
पढ़ें :- धंधे से दूध वाला हूं, बंदा बारूद वाला हूं.’ दमदार एक्शन में दिखे इमरान हाशमी , ‘गनमास्टर जी9 का रिलीज हुआ टीजर
6 घनन घनन (लगान 2001)
ये गाना उदित कुमार और साधना सरगम की आवाज में है जो आज एक मॉडर्न क्लासिक बन गया है. इस फिल्म में आमिर खान और ग्रेसी सिंह को लीड किरदार के रूप में देखा गया था.
7 ये मौसम की बारिश (हॉफ गर्लफ्रेंड)
ऐश किंग और साशा तिरुपति ने इस गाने में अपनी मधुर आवाज दी थी. बारिश के मौसम के में ये गाना बहुत ही सुकून देता है.
8 छम छम (बाघी 2016)
पढ़ें :- हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में दीपिका पादुकोण ने रचा इतिहास, बनीं पहली भारतीय एक्ट्रेस
मोनाली ठाकुर की आवाज में ये गाना सुनकर आप भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाएंगे. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ लीड किरदार में थे.
9 भीगी भीगी रातों में (अजनबी 1974)
इस गाने में राजेश खन्ना और ज़ीनत अमान के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. सावन के लिए ये गाना बहुत ही परफेक्ट है. इस गाने को किशोर कुमार और लता मंगेशकर ने गया है
10 सावन आया है ( क्रिश्चर 2014)
अरिजीत सिंह की आवाज में ये गाना काफी पॉपुलर है. इस फिल्म में बिपाशा बसु और इमरान अब्बास साथ नजर आए थे.
Read More at hindi.pardaphash.com