राधिका यादव मर्डर केस: बार-बार अपना बयान बदल रहे पिता, सामने आई बड़ी जानकारी

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या मामले में बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, राधिका के पिता दीपक यादव पुलिस की पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं. वह बार-बार अपना बयान बदल रहे हैं. दीपक यादव को शुक्रवार (11 जुलाई) को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने एक दिन की रिमांड में भेज दिया. पुलिस ने दो दिन की कोर्ट से कस्टडी की मांग की थी.

राधिका यादव की हत्या के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने रिमांड पेपर में क्या कहा?

  • हत्या में शामिल पिस्टल रिकवरी करना है.
  • दीपक यादव ने पिस्टल को छिपाया है.
  • पुलिस पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं. बार बार बयान  बदल रहे हैं.
  • हत्या के पीछे की असली वजह का पता लगाना है.
  • सोशल मीडिया की भी जांच करनी है.

दो घंटे में आरोपी पिता ने छुपा दिया हथियार

गुरुवार (10 जुलाई) की सुबह 10:30 बजे राधिका के हत्या की गई. दोपहर 12:30 बजे अस्पताल से पुलिस को कॉल किया गया कि एक लड़की को तीन गोली लगी, मर गयी है. इन 2 घंटो में आरोपी दीपक ने हथियार को रेवाड़ी के पास अपनी जमीन पर फेंक दिया. हत्या की वारदात और पुलिस को मिली जानकारी के बीच दो घंटे में आरोपी पिता दीपक को हथियार छुपाने का समय मिल गया. 

वारदात के समय कहां थीं राधिका यादव की मां?

दीपक यादव ने कथित तौर पर गुरुवार को सुशांत लोक इलाके में अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मुताबिक, आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. राधिका के यादव के चाचा कुलदीप यादव की शिकायत पर दर्ज एफआईर के मुताबिक मां मंजू यादव इस घटना के समय घर के फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद थीं.

क्या राधिका यादव का गाना बना हत्या की वजह?

राधिका यादव मामले में एक म्यूजिक वीडियो की चर्चा हो रही है. पिछले साल राधिका यादव एक गाने में नजर आई थीं.  KARWAAN – Official Music Film (INAAM) नाम के म्यूजिक वीडियो को अभी तक यूट्यूब पर 10970 व्यूज मिल चुके हैं. पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि इस वीडियो की वजह से घर में तनाव पैदा हुआ हो. इसलिए पुलिस ने हर एंगल से जांच की बात कही है. 

Read More at www.abplive.com