Amazon Prime Day Sale 2025 Starts Tonight Shopping Tips Tricks to Save Money All You Need to Know

Amazon Prime Day Sale 2025 का इंतजार अब खत्म होने को है। आज रात 12 बजे से यह एक्सक्लूसिव सेल लाइव हो जाएगी और 14 जुलाई तक चलेगी। हर साल की तरह इस बार भी Prime Members को मिलने वाले ऑफर्स काफी अट्रैक्टिव हैं, जिनमें स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, AC, TV, होम अप्लायंसेज और फैशन आइटम्स तक, हर कैटेगरी में भारी डिस्काउंट देखने को मिलेगा। खास बात यह है कि कुछ प्रीमियम प्रोडक्ट्स पर बैंक ऑफर और एक्सचेंज बेनिफिट्स के साथ-साथ Early Access Deals और App-ओनली ऑफर भी मिलने वाले हैं।

लेकिन इस बड़ी सेल में अगर स्मार्टली शॉपिंग करनी है, तो सिर्फ प्राइस ड्रॉप देखना काफी नहीं, सही टाइमिंग, बैंक कार्ड, प्रीप्लानिंग और अलर्ट्स पर ध्यान देना भी उतना ही जरूरी है। नीचे दिए गए कुछ सिंपल लेकिन बेहद काम के टिप्स आपकी शॉपिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकते हैं।
 

Wishlist पहले से बना लें

डील्स आते ही सबसे पहले वही चीजें आउट ऑफ स्टॉक जाती हैं जिनकी डिमांड सबसे ज्यादा होती है। इसलिए सेल शुरू होने से पहले ही अपनी जरूरत की चीजों को Wishlist में ऐड कर लें ताकि नोटिफिकेशन मिलते ही तुरंत ऑर्डर किया जा सके।
 

ICICI और SBI कार्ड से करें पेमेंट

इस साल Amazon ने ICICI और SBI कार्ड्स पर 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट अनाउंस किया है। हालांकि इसपर लिमिट और मिनिमम ट्रांजैक्शन की शर्तें होंगी, इसलिए खरीदारी से पहले बैंक ऑफर की डिटेल जरूर पढ़ें और कार्ड्स को अकाउंट में जोड़ कर रखें।
 

Midnight Deals और Lightning Deals पर नजर बनाए रखें

कुछ डील्स सिर्फ लिमिटेड टाइम के लिए आती हैं, खासकर Lightning Deals। ये जल्दी खत्म हो जाती हैं, इसलिए इन्हें मिस न करें। सेल की शुरुआत रात 12 बजे से होगी और कई हाई-डिमांड प्रोडक्ट्स पहले 2-3 घंटों में ही सस्ते मिल सकते हैं।
 

पुराना प्रोडक्ट एक्सचेंज करने पर बढ़िया वैल्यू मिल सकती है

Amazon पर स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टैबलेट्स और कुछ अप्लायंसेज में एक्सचेंज ऑफर चलता है। अगर आपका पुराना डिवाइस ठीक हालत में है, तो उसे एक्सचेंज करके एक्स्ट्रा छूट पाई जा सकती है, कई बार 5,000 रुपये से 10,000 रुपये तक का फायदा हो सकता है।
 

App-only ऑफर और Prime Early Deals पर एक्सेस पाएं

Amazon कई बार कुछ डील्स सिर्फ ऐप यूजर्स के लिए लाइव करता है। साथ ही Prime मेंबर्स को कुछ प्रोडक्ट्स पर जल्दी एक्सेस मिल जाता है। इसलिए शॉपिंग से पहले Amazon का लेटेस्ट ऐप अपडेट करना और Prime अकाउंट से लॉग इन रहना फायदेमंद रहेगा।
 

ज्यादा ऑफर्स में उलझें नहीं, पहले तय करें क्या चाहिए

Prime Day पर हजारों डील्स सामने आएंगी, ऐसे में FOMO या “अभी नहीं लिया तो पछताओंगा” वाली सोच से बचें। पहले से तय कर लें कि आपको क्या चाहिए, वरना आपका बजट वहीं उड़ जाएगा जहां जरूरत नहीं थी।

अगर आप इन बेसिक टिप्स को फॉलो करते हैं, तो Prime Day Sale 2025 सिर्फ एक और ई-कॉमर्स सेल नहीं, बल्कि एक वैल्यू-फॉर-मनी शॉपिंग एक्सपीरियंस बन सकती है।
 

Amazon Prime Day Sale 2025 कब से कब तक चलेगी?

Amazon Prime Day Sale 12 जुलाई रात 12 बजे से शुरू होकर 14 जुलाई तक चलेगी।

क्या Amazon Prime Day Sale सभी के लिए है या सिर्फ Prime Members के लिए?

Amazon Prime Day Sale केवल Amazon Prime मेंबर्स के लिए एक्सक्लूसिव होती है।

Amazon Prime Day Sale में किन कार्ड्स पर इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा?

Amazon Prime Day Sale में ICICI और SBI कार्ड्स पर 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा (टर्म्स लागू हैं)।

Amazon Prime Day Sale में कौन-कौन से प्रोडक्ट्स पर बेस्ट डील्स मिलेंगी?

Amazon Prime Day Sale में स्मार्टफोन्स, टीवी, लैपटॉप, AC, फ्रिज, फैशन, और होम अप्लायंसेज पर बड़ी छूट मिलेगी।

Amazon Prime Day Sale में क्या पुराने प्रोडक्ट पर एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा?

हां, Amazon Prime Day Sale में खासकर मोबाइल, लैपटॉप और अप्लायंसेज़ पर एक्सचेंज बोनस ऑफर मिलेगा।

Amazon Prime Day Sale में Lightning Deals और App-only Deals क्या होती हैं?

Amazon Prime Day Sale में ये लिमिटेड टाइम की डील्स होती हैं जो सिर्फ App पर और थोड़े समय के लिए लाइव होती हैं।

अगर मैं अभी Prime मेंबर नहीं हूं तो क्या कर सकता हूं?

आप अभी भी Prime सब्सक्रिप्शन लेकर Amazon Prime Day Sale में हिस्सा ले सकते हैं। Free trial भी उपलब्ध हो सकता है।

क्या Amazon Prime Day Sale में No Cost EMI और Pay Later ऑप्शन मिलेंगे?

हां, Amazon Prime Day Sale में कई प्रोडक्ट्स पर No Cost EMI और Amazon Pay Later जैसे ऑप्शन मिल सकते हैं।

Read More at hindi.gadgets360.com