Baba Vanga Predictions 2025: मशहूर बल्गेरियाई भविष्यवक्ता बाबा वेंगा और भारतीय एस्ट्रोलॉजर एस्ट्रो शर्मिष्ठा ने दक्षिण भारत की राजनीति से जुड़ी एक भविष्यवाणी की है. ये भविष्यवाणी लोगों के बीच अब चर्चा का विषय बन चुकी है.
बाबा वेंगा और एस्ट्रो शर्मिष्ठा के मुताबिक, आने वाले कुछ सालों में दक्षिण भारत का एक प्रभावशाली और चर्चित नेता राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ वैश्विक मंच पर भी खास पहचान बनाएगा.
इस नेता का व्यक्तित्व, नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शिता उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर की राजनीति का बड़ा चेहरा बना सकती है.
साल 2025 त्रासदी से भरा रहेगा- बाबा वेंगा
बाबा वेंगा एक नेत्रहीन भविष्यवक्ता थी. जिनकी कई भविष्यवाणियां पूर्व में सच साबित हुई है. इसी कारण हर साल इस बात पर चर्चा की जाती है कि अब क्या होने वाला है? बाबा वेंगा ने क्या भविष्यवाणियां की थी?
साल 2025 को लेकर लोग में पहले से ही डर का माहौल है. बाबा वेंगा के मुताबिक साल 2025 त्रासदी से भरा रहेगा, जिसमें भूकंप, आगजनी और सुनामी जैसी कई प्राकृतिक आपदाएं शामिल हैं.
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के मुताबिक साल 2025 में कई अप्रत्याशित बदलाव देखने को मिलेंगे. जिसमें जलवायु परिवर्तन, अंतर्राष्ट्रीय मिशन के जरिए दूसरी दुनिया के लोगों से संपर्क करना, भूकंप और सुनामी, यूरोप के ज्यादातर हिस्सों में सूखे की समस्या, इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर दक्षिण भारत के एक नेता का प्रसिद्ध होना शामिल हैं.
बाबा वेंगा के बाद एस्ट्रो शर्मिष्ठा की भविष्यवाणी वायरल
अब बाबा वेंगा के बाद एस्ट्रो शर्मिष्ठा ने भी इस बात का जिक्र किया है कि, प्रधानमंत्री मोदी के बाद 3 लोग राष्ट्रीय राजनीति का बड़ा चेहरा बनेंगे. इनमें देवेंद्र फडणवीस, पवन कल्याण और अन्नामलाई शामिल हैं.
Power of Vedic Astrology 🙏
Our @AstroSharmistha Ji in an interview to Karan Verma Ji @KARAN_author told that chief @PawanKalyan is one of the trusted Leader of @narendramodi Ji and has a bigger role to play in coming days.
She predicted 💯 True till date including recent Air… https://t.co/6Q7LegAw19 pic.twitter.com/OpSZsnuYRo
— Kumar (Pawan and Modi Ka Parivar) 🚩 (@JSPWorks) June 30, 2025
उन्होंने साउथ एक्टर और नेता पवन कल्याण को पीएम मोदी के लिए हनुमान बताया. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग पवन कल्याण का नाम ले रहे हैं. हालांकि ये तो समय आने पर ही पता चलेगा कि ये भविष्यवाणी सच होती है या नहीं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com