‘Udaipur Files’ की रिलीज पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक ,जानिए आखिर क्या है पूरा मामला

Udaipur Files Controversy: बॉलीवुड एक्टर विजय राज की आने वाली फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस फिल्म को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने ‘उदयपुर फाइल्स’ के रिलीज पर रोक लगा दी है। फिल्म 11 जुलाई को यानी आज सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। इस केस की सुनवाई करते हुए जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय और जस्टिस अनीश दयाल की बेंच ने ये फैसला सरकार की झोली में डाल दिया है। कोर्ट का मानना है कि जब तक इस मामले का सरकार कोई फैसला नही लेती है। तब तक इस फिल्म को नही रिलीज किया जाएगा।

पढ़ें :- हमने पाकिस्तान के 9 ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें हम सफल रहे…ऑपरेशन सिंदूर पर बोले NSA अजित डोभाल

दर्जी की हत्याकांड पर बेस्ड है ये फिल्म

विजय कुमार की फिल्म दर्जी कन्हैयालाल हत्याकांड को दिखाया गया है। फिल्म पर आपत्ति जताते हुए जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने दिल्ली हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी। इसके साथ ही फिल्म को तुरंत बैन करने की मांग की था। फिलहाल, इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अभी मूवी को रिलीज करने पर रोक लगा दी है।

हाईकोर्ट ने क्या कहा? 

हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए मामले को सरकार की मोड़ पर छोड़ दिया। कोर्ट ने कहा कि इसका फैसला सरकार लेगी। हालांकि, कोर्ट ने सरकार को सिर्फ 7 दिन का समय दिया है। इसका मतलब है कि सरकार को मात्र 7 दिन के अंदर अपना फैसला लेना होगा कि फिल्म रिलीज होगी या नहीं होगी। मूवी की रिलीज से पहले याचिकाकर्ता के वकील कपिल सिब्बल को मूवी की स्क्रीनिंग कराई जाएगी। इसके बाद जो उनका फैसला होगा कि वही फ़ाइनल होगा।

पढ़ें :- CM योगी ने सावन के पहले दिन गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक और हवन पूजन

रिपोर्ट: आकांक्षा उपाध्याय

Read More at hindi.pardaphash.com