Stock Markets Today: घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार (11 जुलाई) को कमजोर शुरुआत हुई है. सेंसेक्स 360 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था. वहीं, निफ्टी 100 अंक नीचे खुला था. बैंक निफ्टी में सपाट ट्रेडिंग हो रही थी. ओपनिंग में सेंसेक्स 370 अंक नीचे 82,820 पर खुला. निफ्टी 100 अंक नीचे 25,255 पर खुला. बैंक निफ्टी 113 अंक नीचे 56,843 पर खुला.
आईटी स्टॉक्स में गिरावट दिख रही थी. TCS, Infosys, Wipro में सबसे ज्यादा गिरावट नजर आ रही थी. निफ्टी पर HUL, IndusInd Bank, Tata Consumer, SBI Life, Power Grid में सबसे ज्यादा तेजी आई थी. Infosys, TCS, Wipro, M&M, Bajaj Finserv में सबसे ज्यादा गिरावट आई थी. रुपया 19 पैसे कमजोर 85.82/$ पर खुला था.
बाजार में सुबह कमजोर संकेत थे. सबसे बड़ा ट्रिगर तो तिमाही नतीजों की शुरुआत है. कल TCS ने नतीजे दिए थे. पहली तिमाही में TCS और Tata Elxsi ने आय और मुनाफे में गिरावट के साथ कमजोर नतीजे पेश किए थे. इससे Infosys और Wipro के ADR 4 से 5 परसेंट टूटे थे. ऐसे आज IT शेयरों पर असर दिखेगा. वहीं, आज सुबह GIFT निफ्टी 150 अंक गिरकर 25300 के नीचे था. डाओ फ्यूचर्स में 200 अंकों की गिरावट थी.
कल अमेरिकी बाजारों ने अच्छी रिकवरी के साथ फिर नए लाइफ हाई बनाए. नैस्डैक और S&P रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुए बंद तो डाओ में 200 अंकों की तेजी थी. ट्रंप ने कनाडा पर 35 परसेंट टैरिफ लगाने की घोषणा की. एक अगस्त से दरें लागू होंगी.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- TCS, Tata Elxsi के खराब नतीजों से Infosys, Wipro के ADR टूटे
- नैस्डैक, S&P लाइफ हाई पर, डाओ 92 अंक उछला
- क्रूड $69 के नीचे फिसला, चांदी 14 साल की ऊंचाई पर
- Bitcoin पहली बार $1,16,000 के ऊपर
- IREDA के नतीजे रहे मिलेजुले, DMart के प्रदर्शन पर नजर
- Glenmark Ph ने अपनी कैंसर की दवा के लिए किया लाइसेंसिंग करार
कमोडिटी बाजार में कच्चा तेल 2% गिरकर 69 डॉलर के नीचे आया है. चांदी 3% उछलकर 14 साल की ऊंचाई पर पहुंची तो सोना 3335 डॉलर के पास सुस्त थी. Bitcoin ने एक लाख सोलह हजार डॉलर के ऊपर नया रिकॉर्ड बनाया. क्रिप्टो मार्केट में 4 से 10 परसेंट की शानदार तेजी आई है.
तिमाही नतीजे और बड़ी खबरें
IREDA के नतीजे मिले-जुले रहे, तो कैश सेगमेंट में Anand Rathi Wealth और Oswal Pumps ने मजबूत नतीजे पेश किए. आज F&O में DMart के नतीजों पर रहेगी बाजार की नजर रहेगी. HUL के टॉप मैनेजमेंट में बदलाव हुआ है. प्रिया नायर MD और CEO बनेंगी. रोहित जावा MD&CEO पद से इस्तीफा देंगे.
Read More at www.zeebiz.com