सोशल मीडिया पर पैपराजी आए दिन सेलेब्स की फोटोज औऱ वीडियो शेयर करते रहते हैं. पैपराजी सेलेब्स के पीछे से वीडियो बनाते हैं. जिसके लिए उन्हें कई बार टोका भी गया है. सेलेब्स के पीछे से वीडियो बनाने की वजह से पैपराजी पर गुस्सा करते हुए नजर आते हैं. इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान को गुस्सा आ गया है और उन्होंने पैपराजी की क्लास लगा दी है. जरीन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल जरीन खान कहीं जा रही थीं. वहां पैपराजी मौजूद थे तो उन्होंने जरीन का पीछे से वीडियो बनाना शुरू किया. जिसके बाद वो गुस्से में मुड़ीं और इशारा करते हुए कहा- मुंह देखो मुंह, ये नहीं. वाीडियो में जरीन येलो कुर्ती और जीन्स में नजर आ रही हैं. जरीन एकदम सिंपल लुक में हैं.
लोगों ने किए कमेंट
जरीन के गुस्सा करने पर लोग उनका साथ दे रहे हैं. वो पैपराजी को खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक ने लिखा- सही कहा उसने. दूसरे ने लिखा- शर्म आनी चाहिए तुम लोगों को. सेलिब्रिटीज को तुमसे रिक्वेस्ट करनी पड़ रही है आगे से क्लिक करो पीछे से नहीं. एक ने लिखा-ये पैप्स का कुछ करना पड़ेगा. दिन ब दिन बदतमीज होते जा रहे हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जरीन खान ने लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई है. वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी मजेदार वीडियोज शेयर करती रहती हैं. जरीन सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं. फैंस उनकी वीडियो देखना भी पसंद करते हैं. जरीन आखिरी बार फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले में नजर आईं थीं. उसके बाद से वो कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: ABP News Exclusive: कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग, भारत में पुलिस और एजेंसिया हुई सतर्क
Read More at www.abplive.com