Gold Price Today: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगातार टैरिफ को लेकर घोषणाएं और भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील की अनिश्चितताओं के बीच सोने-चांदी की कीमतों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती से भले ही सोना थोड़ा स्थिर है. लेकिन चांदी 3% उछलकर 14 साल की ऊंचाई पर पहुंच गई है. वहीं, सोना 3335 डॉलर के पास सुस्त था. लेकिन घरेलू वायदा बाजार में तेजी दिख रही है.
MCX पर सुबह 10 बजे के आसपास गोल्ड फ्यूचर्स 570 रुपये की तेजी के साथ 97,261 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. कल ये 96,691 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 1332 रुपये की तेजी के साथ 1,10,455 रुपये के भाव पर चल रही थी. कल ये 1,09,123 पर बंद हुई थी. चांदी 1,11,000 के अपने लाइफटाइम हाई से थोड़ी ही दूर है.
सर्राफा बाजार में भी जोरदार तेजी
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में गुरुवार को बढ़त देखने को मिली. 24 कैरेट के सोने की कीमतों में 961 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 654 रुपए प्रति किलो की बढ़त हुई है. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत 961 रुपए बढ़कर 97,046 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि गुरुवार को यह 96,085 रुपए प्रति 10 ग्राम थी.
22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 88,894 रुपए हो गई है, जो कि पहले 88,014 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 72,785 रुपए हो गया है, जो कि पहले 72,064 रुपए प्रति 10 ग्राम था,
सोने के साथ चांदी की कीमत में भी इजाफा देखने को मिला है. बीते 24 घंटे में चांदी की कीमत 654 रुपए बढ़कर 1,07,934 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,07,280 रुपए प्रति किलो थी. 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 20,884 रुपए या 27.42 प्रतिशत बढ़कर 97,046 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 21,917 रुपए या 25.47 प्रतिशत बढ़कर 1,07,934 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है.
Read More at www.zeebiz.com