‘बेटी की कमाई खाता है…’ टेनिस प्लेयर राधिका के पिता को गांव वाले देते थे ताने, गोली मारकर बेटी की ली जान

Tennis Player Radhika Yadav Murder Case: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 25 साल की स्टेट लेवल टेनिस प्लेयर राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। राधिका की हत्या का आरोप उन्हीं के पिता दीपक यादव पर लगा है। इस मामले में शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि टेनिस प्लेयर के पिता एकेडमी खोलने से नाराज थे, क्योंकि गांव वाले उन्हें बेटी की कमाई खाने का ताना देते थे। इस वजह से उन्होंने राधिका की हत्या कर दी।

पढ़ें :- यौन शोषण से तंग आकर महिलाओं ने बलात्कारी को जलाया, दो पुरुषों ने भी दिया साथ

जानकारी के अनुसार, राधिका यादव हरियाणा की एक उभरती हुई टेनिस प्लेयर थीं। 23 मार्च 2000 को जन्मी राधिका की अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) में युगल टेनिस खिलाड़ी के रूप में रैंकिंग 113 थी। उन्होंने स्टेट लेवल पर कई टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। हालांकि, राधिका की हत्या उनके पिता ने की है, यह बात किसी को हजम नहीं हो रहा है, क्योंकि उनके समर्थन और सहयोग से ही वह इस मुकाम पर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि बीते 15 दिनों से टेनिस एकेडमी खोलने को लेकर राधिका और उनके पिता के बीच विवाद चल रहा था। गुरुवार की सुबह दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी होने पर पिता दीपक ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटी राधिका की पीठ में तीन गोली मार दी।

टेनिस प्लेयर के चाचा कुलदीप ने बताया था कि गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी। जिसके बाद वह और उनका बेटा पीयूष घर की पहली मंजिल पर पहुंचे, जहां पर राधिका रसोई में खून से लथपथ पड़ी थी। ड्राइंग रूम में उनके भाई दीपक की लाइसेंसी रिवॉल्वर पड़ी थी। उन्होंने कहा कि वह राधिका को लेकर सेक्टर 56 के एशिया मरिंगो अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कुलदीप ने बताया कि घटना के समय घर में दीपक, उनकी पत्नी मंजू और राधिका ही मौजूद थे. मुझे लगता है कि राधिका की हत्या उनके भाई दीपक ने ही की है। पुलिस ने आरोपी पिता दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को निजी अस्पताल से युवती को गोली लगने की सूचना मिली तो सेक्टर-56 थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृत खिलाड़ी राधिका के पिता दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर बरामद कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी अनुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें :- Jaunpur News: परीक्षा देने जा रहे छात्र की दिनदहाड़े ताबड़तोड़ चाकू से हमलाकर हत्या, इलाके में सनसनी

Read More at hindi.pardaphash.com