Shubhanshu Shukla की वापसी पर आया अपडेट, तारीख के साथ आने का समय हुआ तय

Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अपने क्रू के साथ पृथ्वी पर 10 जुलाई 2025 को वापसी करने वाले थे, लेकिन उनकी वापसी तय समय पर नहीं हो पाई। 11 जुलाई को एक्सिओम स्पेस ने अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर नया अपडेट दिया है, जिसमें कहा गया कि एक्स4 चालक दल को 14 जुलाई (सोमवार) को सुबह 7:05 बजे स्पेस स्टेशन से अनडॉक किया जाएगा। पिछले 13 दिनों से कैप्टन शुभांशु शुक्ला इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर Axiom-4 मिशन पर काम कर रहे हैं।

14 जुलाई को किया जाएगा अनडॉक

बीते दिन अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की वापसी होनी थी, लेकिन इसमें 3 दिनों तक की देरी का अपडेट सामने आया। हालांकि, उसमें समय का अपडेट नहीं दिया गया था। 11 जुलाई को एक्सिओम स्पेस ने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें क्रू मेंबर्स की वापसी की जानकारी दी गई। इसमें लिखा गया कि ‘एक्स4 चालक दल को 14 जुलाई को सुबह 7:05 बजे (करीब शाम 4:30 बजे) स्पेस स्टेशन से अनडॉक किया जाएगा।’

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: ‘शुभांशु शुक्ला के Axiom-4 Mission का गगनयान को होगा फायदा’ जानें क्या बोले भारत के Space Strategist

क्या होता है अनडॉक?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पेसकैप्सूल, शटल और कार्गो शिप स्पेस स्टेशन से जुड़े होते हैं, उसके लिए डॉक शब्द का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, जब इसे स्पेस स्टेशन से अलग किया जाता है, तो उस प्रक्रिया को ‘Undock’ कहा जाता है। इसका इस्तेमाल कई कारणों में किया जाता है, जिसमें पृथ्वी पर वापसी के लिए, मिशन कंपलीट होने की स्थिति में या फिर दूसरे शिप को शिफ्ट करने में होता है। इसके अलावा, मरम्मत या उसकी डायरेक्शन बदलने के लिए भी अनडॉक शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।

यह मिशन 25 जून को शुरू हुआ था, जिसमें फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से Axiom-4 की टीम स्पेस के लिए निकली। Axiom-4 की टीम को ISS पर पहुंचने में करीब 28 घंटे का समय लगा था।

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने अब कनाडा पर लगाया 35 प्रतिशत टैरिफ, ट्रेड लॉस समेत लगाए ये आरोप

Read More at hindi.news24online.com