Stocks to Watch: टीसीएस से लेकर ग्लेनमार्क फार्मा तक, आज इन 10 शेयरों में रह सकती है तगड़ी हलचल – stocks to watch from tcs to ireda and glenmark pharma these 10 stocks may see major action today 11 july

Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजारों के आज 11 जुलाई को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ खुलने का अनुमान है। गिफ्टी निफ्टी करीब 150 अंकों के अंतर से कारोबार कर रहा था, जो बाजार में नेगेटिव शुरुआत का संकेत है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में टीसीएस, टाटा एलेक्सी, जी एंटरटेनमेंट, ग्लेनमार्क फार्मा और IREDA सहित कई स्टॉक शामिल हैं।

1. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6% बढ़कर 12,760 करोड़ रहा। वहीं रेवेन्यू 1.3 फीसदी बढ़कर 63,437 करोड़ रुपये रहा। हालांकि कॉस्टैंट करेंसी में रेवेन्यू में 3.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने हर शेयर पर 11 रुपये के डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

2. टाटा एलेक्सी (Tata Elxsi)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 21.6 फीसदी घटकर 144.4 करोड़ रहा। रेवेन्यू में भी 3.7 फीसदी की गिरावट आई और यह 892.1 करोड़ रुपये रहा।

3. इरेडा (IREDA)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 35.7 फीसदी घटकर 246.9 करोड़ रहा। हालांकि रेवेन्यू में इस दौरान 29 फीसदी का इजाफा हुआ और यह 1,947.6 करोड़ रुपये रहा।

4. आनंद राठी वेल्थ (Anand Rathi Wealth)

कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 27.9% बढ़कर 93.9 करोड़ रुपये रहा। वहीं रेवेन्यू 15.3 फीसदी बढ़कर 274 करोड़ रुपये रहा।

5. ग्लेनमार्क फार्मा (Glenmark Pharma)

ग्लेनमार्क फार्मा की सब्सिडियरी IGI Therapeutics SA और अमेरिका की AbbVie के बीच एक खास लाइसेंसिंग डील हुई है। यह समझौता IGI के प्रमुख ड्रग ISB 2001 के लिए हुआ है, जो कैंसर और ऑटोइम्यून बीमारियों के इलाज के लिए तैयार किया गया है। ISB 2001 को IGI ने अपनी खास BEAT प्रोटीन तकनीक से विकसित किया है। अब AbbVie को इस दवा के विकास, उत्पादन और बिक्री के सारे अधिकार मिल गए हैं। ये अधिकार अमेरिका, यूरोप, जापान और चीन जैसे बड़े बाजारों में होंगे। इस डील के तहत IGI को $700 मिलियन की एडवांस रकम मिलेगी। IGI को नेट सेल्स पर डबल-डिजिट रॉयल्टी भी मिलेगी।

6. एजिस लॉजिस्टिक्स (Aegis Logistics)

एजिस लॉजिस्टिक्स ने अपना LPG टर्मिनल Aegis Vopak Terminals को ट्रांसफर कर दिया है। यह डील ‘गोइंग कंसर्न’ के आधार पर स्लंप सेल के रूप में की गई है। टर्मिनल की स्थिति गुजरात के Pipavav में है और इसमें 48,000 MT क्रायोजेनिक स्टोरेज क्षमता है। इस सौदे की कुल कीमत ₹428.4 करोड़ रही।

7. जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEE)

जी एंटरटेनमेंट को फंड जुटाने के प्रस्ताव पर शेयरधारकों से जरूरी समर्थन नहीं मिला। कंपनी वारंट जारी करके पैसे जुटाना चाहती थी, जिससे फाउंडर गोयनका परिवार की कंपनी में हिस्सेदारी बढ़ाई जा सके। लेकिन केवल 59.5% शेयरधारकों ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया, जबकि 75% की मंजूरी जरूरी थी। यह जानकारी Reuters की एक रिपोर्ट के अनुसार सामने आई है।

8. एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज (SBI Cards and Payment Services)

शांतनु श्रीवास्तव ने व्यक्तिगत कारणों से 6 अक्टूबर, 2025 से कंपनी के चीफ रिस्क ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया है।

9. जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स (JB Chemicals & Pharmaceuticals)

बोर्ड ने ऋचा अरोड़ा को कंपनी का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।

10. सेंट्रम कैपिटल

इक्विटी शेयरों या दूसरे योग्य सिक्योरिटीज के जरिए फंज जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की आगामी 15 जुलाई को बैठक होगी।

यह भी पढ़ें- Global Market: गिफ्ट निफ्टी में 120 अंक टूटा, एशियाई बाजारों में दबाव, डॉलर में कमजोरी

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com