लश्कर-ए-तैयबा कमांडर हुआ बेनकाब, फैसल नदीम ने कबूला सच; किया ये खुलासा

पाकिस्तानी सेना की छत्रछाया में पल रहे टॉप आतंकी कमांडर ने खुद की कबूल किया है कि वह जम्मू-कश्मीर में भारत के खिलाफ आतंकी भेजता रहा है। इस बात को टॉप आतंकी कमांडर ने खुद ही कबूल कर लिया है कि वह जम्मू-कश्मीर में भारत के खिलाफ सारी जानकारी देता है। लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर फैसल नदीम ने इस दौरान उसने भारत और जम्मू-कश्मीर को लेकर जहर उगला और कश्मीर में आतंकी भेजने की बात स्वीकार कर ली है।

इस रैली में नदीम ने कहा कि हम उन लोगों में से हैं, जिनके लोगों का खून कश्मीर के चप्पे-चप्पे पर है। कोई गांव ऐसा नहीं, कोई शहर ऐसा नहीं, कोई इलाका ऐसा नहीं, जहां हमारे किसी शहीद का खून मौजूद न हो।

—विज्ञापन—

खुद पीछे हटेंगे न हुकूमतों को हटने देंगे- फैसल नदीम

नदीम ने कहा कि न इस खून से खुद पीछे हटेंगे न हुकूमतों को पीछे हटने देंगे। उसने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर की एक-एक इंच की आजादी (भारत से अलग करने) तक ये (आतंकी) काफिला चलता रहेगा। फैसल नदीम की गिनती लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडरों में होती है और उसे हाफिज सईद के बेहद खास ही शख्स के रूप में देखा जाता है।

फैसल नदीम का नाम आतंकी लिस्ट में शामिल  

लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर फैसल नदीम लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडरों में आता है। वह हाफिज सईद का खास माना जाता है। वहीं, उसका नाम यूएन की ग्लोबल टेररिस्ट में भी शामिल है। इससे पहले भी उसने कई जानकारियां पाक को दी थी। बता दें, ऐसे ही कई आतंकियों का नाम टेररिस्ट लिस्ट में शामिल है। फैसल नदीम ने इससे पहले भी कई रैलियों में शामिल होकर भारत के खिलाफ जहर उगलने काम किया है।

ये भी पढ़ें-  ‘चुनाव से पहले यह नहीं होना चाहिए था’, बिहार में वोटर लिस्ट रिव्यू पर सुप्रीम कोर्ट का आयोग से सवाल

Read More at hindi.news24online.com