TCS के नतीजों से मिल रहे हैं ये 3 संकेत – tcs quarter 1 results of fy 2026 are out watch video to know what 3 things do the results indicate at and how was company s performance in q1

मार्केट्स

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 6 प्रतिशत बढ़कर 12760 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले मुनाफा 12040 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के लिए मुनाफा 12819 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 ​तिमाही में 12105 करोड़ रुपये था। पूरी खबर जानने के लिए देखें ये वीडियो.

Read More at hindi.moneycontrol.com