
शनि अभी वक्री चल रहे हैं ऐसे में जिन लोगों को नौकरी, धन, कारोबार में परेशानी हो रही है वह सावन शनिवार पर शिवलिंग पर काले तिल और उड़द के दाने अर्पित करें. इससे शनि की अशुभता दूर होती है.

सावन में इस बार सोमवार से ज्यादा शनिवार पड़ रहे हैं. सोमवार जहां 4 हैं तो वहीं सावन में 5 शनिवार का संयोग बन रहा है. सावन 11 जुलाई से शुरू होगा और पहला शनिवार 12 जुलाई 2025 को रहेगा.

शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए हनुमानजी की आराधना करें, खासकर सावन के महीने में. सावन के हर शनिवार को सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और शनि स्तोत्र का पाठ करें.

शनि को प्रसन्न करने के लिए मजदूर वर्ग के लोगों को सावन शनिवार के दिन चप्पस, छाता, लोहे की वस्तु का दान करें. कहते हैं इससे शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से भी राहत मिलती है.

सावन शनिवार को ॐ शं शनिश्चराय नमः” का 11 माला जाप करें. इसके बाद कटोरी में तेल लेकर उसमें अपनी छाया देखें और इसे दान कर दें. कहते हैं ये उपाय जीवन में तरक्की के रास्ते खोलता है.

सावन शनिवार के दिन ऑफिस के मुख्य द्वार पर घोड़े की नाल लगाने से धन का आवक बढ़ता है और व्यापार में तरक्की होती है, ऐसी मान्यता है.
Published at : 11 Jul 2025 04:10 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com